SUMMARY
Shriram Group merger latest news update- श्रीराम ग्रुप के बोर्ड ने सब्सिडियरी कंपनियों के मर्जर को पिछले साल 13 दिसंबर 2021 को मंजूरी दी थी. कंपनी का मानना है कि मर्जर के जरिए उसे अपने सभी कर्ज वाले प्रोडक्ट को एक साथ लाने और उसे आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.
(1) Shriram Transport Finance और Shriram City Union Finance का विलय पूरा हो गया है. मर्जर के बाद नई कंपनी का नाम Shriram Finance है. श्रीराम ग्रुप के बोर्ड ने सब्सिडियरी कंपनियों के मर्जर को पिछले साल 13 दिसंबर 2021 को मंजूरी दी थी.
(2) अब क्या होगा-इस मर्जर के बाद श्रीराम कैपिटल लिमिटेड की मौजूदा होल्डिंग कंपनी, श्रीराम फाइनेंशियल वेंचर्स अब पूरे ग्रुप के फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस बिजनेस की होल्डिंग कंपनी और प्रमोटर बन गई है.
(3) कंपनी का मानना है कि मर्जर के जरिए उसे अपने सभी कर्ज वाले प्रोडक्ट को एक साथ लाने और उसे आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.
(4) इन प्रोडक्ट्स में कमर्शियल व्हीलकल लोन, टू-व्हीलर लोन, गोल्ड लोन, पर्सनल लोन, ऑटो लोन और स्मॉल एंटरप्राइजेज फाइनेंस शामिल है.
(5) श्रीराम ओनरशिप ट्रस्ट (SOT) के मैनेजिंग ट्रस्टी और श्रीराम कैपिटल के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर, श्रीराम फाइनेंशियल वेंचर्स के वाइस-चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बन गए है.
(6) श्रीराम कैपिटल के CFO और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर रहे सुभाश्री श्रीराम और नोवाक टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन के CEO, एनएस नंदा किशोर संयुक्त रूप से इसके ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर बने है.