होमफोटोशेयर बाजारYes Bank के शेयर में पैसा लगाने वालों के लिए बड़ी खबर- बदल गया निवेशकों से जुड़ा नियम

Yes Bank के शेयर में पैसा लगाने वालों के लिए बड़ी खबर- बदल गया निवेशकों से जुड़ा नियम

Yes Bank के शेयर में पैसा लगाने वालों के लिए बड़ी खबर- बदल गया निवेशकों से जुड़ा नियम
Profile image

By Ankit Tyagi  Mar 13, 2023 7:08:16 PM IST (Updated)

Switch to Slide Show
Switch-Slider-Image

SUMMARY

Yes Bank Share Price latest news in Hindi: एक हफ्ते में शेयर 2 फीसदी टूटा है. एक महीने में 3 फीसदी, तीन महीने में 15 फीसदी लुढ़का है. हालांकि, एक साल में शेयर 28 फीसदी बढ़ा है.

शेयर बाजार
Image-count-SVG1 / 6
(Image: )

3 साल पहले यस बैंक को आर्थिक संकट से उबराने के लिए एसबीआई के नेतृत्व में बैंक के समूह ने यस बैंक में अरबों रुपये लगाए थे. बदले में बैंकों को हिस्सेदारी हासिल हुई थी. इन बैंकों में SBI के अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, आईडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी शामिल हैं.

शेयर बाजार
Image-count-SVG2 / 6
(Image: )

मार्च 2020 में कैपिटल इंफ्यूजन के समय लिए गए शेयरों का लॉक इन पीरियड 3 साल के लिए रख गया था. यानी यस बैंक में निवेश करने वाले बैंक अपने शेयर 3 साल के लिए बेच नहीं सकते थे.

शेयर बाजार
Image-count-SVG3 / 6
(Image: )

ये लॉक इन पीरियड 13 मार्च 2023 को खत्म हो गया. यानि ये बैंक अब चाहें तो अपने शेयर बेच सकते हैं.  एसबीआई ने बिकवाली के संकेत दिए हैं इसी वजह से स्टॉक्स में तेज गिरावट भी देखने को मिल रही है. स्टॉक बीते 2 सत्र में 7 फीसदी से ज्यादा टूट गया है. हालांकि ये भी संभावना है कि सभी स्टॉक्स एक साथ नहीं बिकेंगे बैंक धीरे धीरे अपना पैसा निकालेंगे.

शेयर बाजार
Image-count-SVG4 / 6
(Image: )

कितना है निवेश-आंकड़ों के अनुसार फिलहाल बैंकों के पास यस बैंक के 1038 करोड़ शेयर हैं जो कि बैंक के कुल शेयरों का 36 फीसदी हिस्सा है. 2020 में कैपिटल इंफ्यूजन के समय लिए गए शेयरों का लॉक इन पीरियड 13 मार्च 2020 से से 3 साल के लिए रख गया है.

शेयर बाजार
Image-count-SVG5 / 6
(Image: )

मार्च 2020 में कैपिटल इंफ्यूजन के समय लिए गए शेयरों का लॉक इन पीरियड 3 साल के लिए रख गया था. यानी यस बैंक में निवेश करने वाले बैंक अपने शेयर 3 साल के लिए बेच नहीं सकते थे.

शेयर बाजार
Image-count-SVG6 / 6
(Image: )

पिछले साल ही यस बैंक ने जानकारी दी थी कि उसे रीकंस्ट्रक्शन स्कीम से बाहर निकलने का मौका लॉक इन पीरियड खत्म होने के बाद मिलेगा.  फिलहाल यस बैंक में एसबीआई का 26 फीसदी, एलआईसी का 4 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक का 1.32 फीसदी, एचडीएफसी का 3.48 फीसदी, एक्सिस बैंक का 1.57 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक का 2.61 फीसदी और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का 1 फीसदी हिस्सा है.

बिजनेस की लेटेस्ट खबर, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार (स्टॉक मार्केट) की ब्रेकिंग न्यूज और स्टॉक टिप्स, इन्वेस्टमेंट स्कीम और आपके फायदे की खबर सिर्फ CNBCTV18 हिंदी पर मिलेगी. साथ ही अपने फेवरेट चैनल सीएनबीसी आवाज़ को यहां फोलो करें और लाइक करें हमें फेसबुक और ट्विटर पर.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng