SUMMARY
दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेल्कोस को भारत के सभी हवाई अड्डों पर रनवे से 2100 मीटर के क्षेत्र में 3,300-3,670 मेगाहर्ट्ज बैंड में कोई भी 5G साइट स्थापित नहीं करने का निर्देश दिया है, क्योंकि यह विमान रेडियो अल्टीमीटर के साथ हस्तक्षेप करता है।
CNBC AWAAZ की खबर पर एक बार फिर मुहर लग गई है. एयरटेल भारती ने पांच एयरपोर्ट पर 5G सेवाएं बंद करने का ऐलान किया है.
प्लेन के अल्टो मीटर के चलते सेवाएं बंद करने का फैसला किया है.
अब भारती एयरटेल पांच एयरपोर्ट पर 5G सेवाएं बंद करेगी. इसके अलावा रनवे के 910 मीटर तक भी कंपनियां सेवाएं नहीं देंगी.
दूरसंचार विभाग ने कंपनियों को रनवे के 2 किलोमीटर तक 5G सेवा नहीं देने के निर्देश दिए हैं. टेलीकॉम कंपनियों को एयरपोर्ट के रनवे के दोनों ओर 2 किलोमीटर तक 5G सेवा नहीं देनी है.
आसान शब्दों कहें तो साफ है कि आप एयरक्राफ्ट में बैठे हैं तो आपको 5 जी सेवा नहीं मिलेगी.