SUMMARY
अपने स्मार्टफोन में कई बेहद खास ऐप्स के जरिए भी आप फोटो एडिटिंग कर सकते है. इन ऐप्स की सबसे बड़ी खासियत है कि बिना किसी झंझट के ही आप प्रोफेशनल लुक वाला फोटो एडिट कर सकते हैं.
आज के जमाने में लाइफ पर्फेक्ट हो न हो लेकिन फोटो जरूर होनी चाहिए. आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं कि कैसे आपकी फोटो पर्फेक्ट होगी. हम आपके साथ कुछ ऐसे ही ऐप्स का पिटारा शेयर कर रहे हैं, जिससे आपके फोटो को प्रोफेशनल टच मिल सकेगा. ये वो ऐप होंगे, जो पूरी तरह से फ्री हैं. इसके लिए आपको कोई सब्सक्रिप्शन या चार्ज नहीं देना होगा. इन ऐप्स की सबसे खास बात ये होगी कि इन्हें यूज करते समय आपको कोई परेशानी नहीं होगी. बिन किसी झंझट के बेहद आसानी से आप फोटो एडिट कर सकते हैं.
Photo Director: फोटो डायरेक्टर ऐप की मदद से आप अपने फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए सबसे बेस्ट तरीके से एडिट कर सकते हैं. अगर फोटो क्लिक करते समय लाइटिंग की दिक्कत है तो इस ऐप के जरिए आप उसे ठीक कर सकते हैं. इस ऐप में आपके लिए एनिमेशन टूल भी है, जिसकी मदद से आप फोटो या वीडियो को एनिमेट कर सकेंगे. साथ ही साथ आप फोटो की कलरिंग भी ठीक कर सकते हैं. इस ऐप की सबसे खास फीचर ये है कि इसकी मदद से अपने फोटो की बैकग्राउंड भी बदल सकते हैं.
Prisma: अगर आप अपने किसी फोटो को आर्टिस्टिक टच देना चाहते हैं तो ये ऐप आपके बड़े काम का है. कई बार होता है कि आप अपने फोटो को किसी क्रिएटिव फॉर्म में पोस्ट करना चाहते हैं, अगर आपके साथ भी ऐसा हो तो इस ऐप की मदद से आप कई फिल्टर्स के जरिए अपने फोटो को एक खास लुक दे सकते हैं. इस ऐप से आप अपने फोटो को पेंटिंग से लेकर स्केचिंग वाले फॉर्म में एडिट कर सकते हैं.
Picsart: कई बार होता है कि आप क्लिक करने के बाद फोटो को वैसे ही पोस्ट करना चाहते हैं. इस तरह के सिंपल फोटो को आप इस ऐप के जरिए इंटरनेस्टिंग बना सकते हैं. इस ऐप में ऐसे कई फीचर्स हैं, जिसे यूज करके आप किसी प्रोफेशनल फोटो एडिटर की तरह अपने फोटो को एडिट कर सकते हैं. इस ऐप में आपके लिए कई तरह के फिल्टर्स और स्टिकर्स का भी विकल्प मिलेगा.
Befunky: ये ऐप आपके फोटो को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के इस्तेमाल से एडिट करने में मदद करता है. इस ऐप को इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है. इसमें AI जेनरेटेड स्टिकर के इस्तेमाल से अपने फोटो को खास लुक दे सकते हैं. इसमें आपके पास अलग-अलग कैटेगरी के जरिए फोटो एडिट करने की सुविधा मिलती है.
SnapSeed: इस ऐप के जरिए आप चुटकियों में फोटो एडिट कर सकते हैं. अगर आप फोटो क्लिक करके बाद हल्के-फुल्के टच के बाद इसे पोस्ट करना चाहते हैं तो ये ऐप आपके पड़े काम आ सकता है.