SUMMARY
BSNL New Service: सूत्रों के मुताबिक 4G नेटवर्क लगाने का टेंडर TCS को मिल गया है. TCS ने टेंडर पर अपनी सहमति दे दी हैं.
BSNL अपनी 4जी सेवाओं की शुरुआत जनवरी 2023 से करने जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने TCS को 4G नेटवर्क लगाने का टेंडर जारी कर दिया है. TCS ने टेंडर को अपनी सहमति दे दी है.
TCS को 1 लाख टावर लगाने का ऑर्डर मिलेगा. 2 साल के अंदर टावर लगाने है. टावर लगाने पर कुल खर्च 26,821 करोड़ रुपये होगा. आपको बता दें कि बीएसएनएल को हाल ही में सरकार से 1.64 लाख करोड़ रुपये का बेलआउट पैकेज मिला है.
सूत्रों की मानें तो BSNL ने अगस्त 2023 तक 5G को लॉन्च करने का प्लान बनाया है. कंपनी 4G और 5G सर्विस का एक साथ विस्तार करना चाहती है. इसके लिए नई योजना बनाई है.
BSNL ने हालिया बयान में कहा था कि 4G सर्विस रोल आउट होने के बाद पहले से ज्यादा कस्टमर्स कंपनी के साथ जुड़ेंगे. सरकार का मानना है कि बीएसएनएल के 4G नेटवर्क के रोलआउट से भारत की गिनती अमेरिका, स्वीडन, फिनलैंड, दक्षिण कोरिया और चीन जैसे देशों के क्लब में होने लगेगी.