SUMMARY
BSNL latest news update : CNBC आवाज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, BSNL को कर्ज चुकाने के लिए 12000 करोड़ रुपये मिल सकते है.
सरकार BSNL को रिवाइवल पैकेज की दूसरी किस्त जारी करने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक कंपनी को अगले 1 से 2 दिन के अंदर 12,000 करोड पर दिए जा सकते हैं. कंपनी इसका इस्तेमाल कर्ज चुकाने और अपने वेंडर्स को पेमेंट करने के लिए करेगी.
कंपनी इसका इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करेगी. साथ ही कंपनी अपने वेंडर्स का बकाया भुगतान भी करेगी.
ITI, Tejas, HFCL, VNL, Sterilite Technologies, Paramount cables को होगा फायदा
सरकार पहले 5000 करोड़ की किस्त जारी कर चुकी है. बुधवार को कंपनी ने बॉन्ड के जरिए 4200 करोड़ जुटाए गए है.
सरकार पहले 5000 करोड़ की किस्त जारी कर चुकी है. बुधवार को कंपनी ने बॉन्ड के जरिए 4200 करोड़ जुटाए गए है.