SUMMARY
RBI Latest news update in Hindi : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पेमेंट गेटवे Razorpay और Cashfree को नए ग्राहक बनाने से रोक दिया है.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पेमेंट गेटवे Razorpay को अस्थायी रूप से उसके पेमेंट प्रॉसेसिंग कारोबार के लिए नए ग्राहक बनाने से रोक दिया है. नए ऑनलाइन बिजनेसमैन के लिए ऑनबोर्डिंग यानी नए ग्राहकों को जोड़ने पर रोक लगा दी है.
Cashfree को लेकर भी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Cashfree को भी नए ऑनलाइन व्यापारियों की ऑनबोर्डिंग बंद करने की सलाह दी गई है.
RBI की रोक को लेकर Razorpay ने कहा कि यह एक अस्थायी कदम है और इसका Razorpay के मौजूदा व्यापारियों पर कोई असर नहीं होगा.
बिजनेस स्ट्रैंडर्स की खबर के मुताबिक, रिजर्व बैंक ने उसे 15 दिसंबर से ऑनबोर्डिंग रोकने की सलाह दी थी. यह तब तक जारी रहेगी जब तक कि वह अंतिम भुगतान एग्रीगेटर लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवश्यक कुछ दिशानिर्देशों का पालन नहीं कर लेता
Razorpay की ओर से जारी बयान में बताया गया कि इसके तहत RBI ने हमसे कहा है कि जब तक जरूरी डॉक्युमेंट प्रस्तुत नहीं किए जाते हैं, तब तक ऑनलाइन नए मर्चेंट ग्राहक न बनाए जाएं.