SUMMARY
DTH tv recharge plan-नए नियम 1 फरवरी 2023 से लागू होंगे.कंपनियों को अपने पैक्स 16 दिसंबर तक ट्राई को देने होंगे.
आपके केबल और डीटीएच का बिल कम हो सकता है. टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने नए ब्रॉडकास्टिंग नियमों को नोटिफाई कर दिया है. अब चैनल बुके के सब्सक्रिप्शन पर 45 फीसदी तक का डिस्काउंट दे सकेंगे. साथ ही अभी अलग अलग चैनल पर मिलने वाले इंसेंटिव बुके पर भी उपलब्ध होंगे.
टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने नए ब्रॉडकास्टिंग नियम नोटिफाई किए है. अभी चैनल 33% तक का ही डिस्काउंट दे सकते हैं. 19 रुपये से कम दाम वाले चैनल बुके में शामिल हो सकेंगे. साथ ही बुके पर भी इंसेंटिव मिलेगा. चैनल बुके पर 45 परसेंट तक का डिस्काउंट दे सकेंगे
अभी सिर्फ अल कार्ट चैनल पर ही इंसेंटिव उपलब्ध है.
नए नियम 1 फरवरी 2023 से लागू होंगे.कंपनियों को अपने पैक्स 16 दिसंबर तक ट्राई को देने होंगे.