SUMMARY
Electric Bike: बंगाल के एक छोटे से जिले के रहने वाले आईटीआई छात्र ने बैटरी से चलने वाली साइकिल बनाई है. ये साइकिल एक बार की चार्जिंग में 80 किमी तक का सफर तय कर सकती है. इसकी कीमत भी काफी किफायती है. आइए जानते हैं क्यों खास है ये साइकिल?
आईटीआई के एक छात्र ने महज 18 हजार रुपए की लागत से अपनी मर्जी से इलेक्ट्रिक साइकिल बनाई है.
मुर्शिदाबाद जिले के सागरदिघी गोपालपुर के एक इंजीनियरिंग छात्र ने अपनी पहल पर एक इलेक्ट्रिक साइकिल बनाई है.
इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाले हसन आईटीआई कॉलेज के छात्र हैं. इस बाइक में उन्होंने LED लाइट भी दी है. जो अंधेरे में मदद करेगी.
हसन शेख ने बताया कि एक बार चार्ज करने पर बिजली का बिल 100 रुपए आएगा. 100 रुपये में यात्री सीधे तौर पर 80 किमी तक का सफर तय कर सकेगा.
एक बार बैटरी खत्म होने के बाद इस साइकिल को चलाने वाले पैडल के जरिए भी चला सकते हैं.