SUMMARY
Mobile tariff hike : भारती एयरटेल ने 99 रुपये के प्रीपेड प्लान को हटा दिया है. साथ ही, 155 रुपये के प्लान को भारत के सभी 22 सर्किलों में एकमात्र एंट्री-लेवल रिचार्ज विकल्प बना दिया है.
भारती एयरटेल ने गुजरात, कोलकाता और मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के 3 सर्किलों में एंट्री लेवर के टैरिफ में बढ़ोतरी कर दी है. इसके साथ भारती एयरटेल ने 99 रुपये के प्रीपेड प्लान को हटा दिया है. साथ ही, 155 रुपये के प्लान को भारत के सभी 22 सर्किलों में एकमात्र एंट्री-लेवल रिचार्ज विकल्प बना दिया है. टैरिफ बढ़ोतरी नवंबर 2022 में दो सर्किलों में शुरू हुई और 5 महीने के भीतर इसे भारत के सभी सर्किलों में लागू कर दिया गया.
भारती एयरटेल का 155 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान यूजर्स को अनलीमिटेड कॉलिंग, 1 जीबी डेटा और 300 एसएमएस 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ दिया जा रहा है. इसके अलावा, यूजर्स को विंक म्यूजिक और फ्री हेलोट्यून्स जैसे अन्य फायदे भी मिलते हैं.
ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टेनली की हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि टैरिफ में बढ़ोतरी अच्छा फैसला है. 5जी नेटवर्क के सार्थक रोलआउट के बाद बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी होगी.
5जी मोर्चे पर, कंपनी के पास अब देश के 265 से अधिक शहरों में ग्राहकों के लिए 5जी प्लस सेवा उपलब्ध है और मार्च 2024 तक देश के अधिकांश हिस्से को कवर करने की योजना है. मार्च 2024 तक सभी कस्बों और प्रमुख ग्रामीण क्षेत्रों को कवर करें.