SUMMARY
MTNL BSNL Property sale : CNBC आवाज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, MTNL-BSNL की 3000 करोड़ पर की प्रॉपर्टी बेचने को हरी झंडी मिल गई है.
इंटर मिनिस्टीरियल ग्रुप ने BSNL और MTNL की 3000 करोड़ पर की प्रॉपर्टी बेचने को हरी झंडी दी. सरकार जल्दी ही नए वैल्यूएशन के आधार पर इनके लिए बोलियां मंगाएगी.
MTNL और BSNL की प्रॉपर्टी बिक्री होगी.सरकार 3,000 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी की बिक्री करेगी.
दिल्ली,हैदराबाद और लखनऊ में कंपनियों की प्रॉपर्टी बेची जाएगी. विनिवेश विभाग जल्द ही बोलियां मंगाने की शुरुआत करेगा.
IMG ने प्रॉपर्टी का वैल्यूएशन फार्मूला बदलने को भी हरी झंडी दी. अब इंडिपेंडेंट वैल्यूर की वैल्यूएशन को ज्यादा तरजीह मिलेगी.
कंपनियों की बुक वैल्यू पर प्रॉपर्टी नहीं बिकेगी. कंपनियों ने बुक्स में प्रॉपर्टी की कीमत बढ़ा चढ़ाकर दिखाई. बढ़ी हुई कीमत के चलते सरकार को बोलियां नहीं मिली
इसी वित्तीय वर्ष में प्रॉपर्टी बिक्री करने का लक्ष्य रखा गया है.