होमफोटोटेकक्यों सरकारें बंद कर देती हैं किसी भी इलाके का इंटरनेट? क्या हैं बंद करने के नियम?

क्यों सरकारें बंद कर देती हैं किसी भी इलाके का इंटरनेट? क्या हैं बंद करने के नियम?

क्यों सरकारें बंद कर देती हैं किसी भी इलाके का इंटरनेट? क्या हैं बंद करने के नियम?
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 18, 2023 6:45:38 PM IST (Published)

Switch to Slide Show
Switch-Slider-Image

SUMMARY

पंजाब में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के खिलाफ पंजाब पुलिस की कार्रवाई के मद्देनजर सरकार ने इंटरनेट बंद कर दिया है. लेकिन सवाल है कि ऐसा क्या होता है कि सरकार इंटरनेट को बंद करने का फैसला लेती है. इंटरनेट बंद करने के लिए क्या नियम बनाए गए हैं?

टेक
Image-count-SVG1 / 5
(Image: )

भारत की सरकार और राज्य सरकार भी गंभीर परिस्थिति में इंटरनेट शटडाउन यानि उसे बंद करने का अधिकार रखती हैं. इसके लिए कुछ प्रावधान भी हैं.

टेक
Image-count-SVG2 / 5
(Image: )

दूरसंचार सेवाओं नियमों के अस्थाई निलंबन को शामिल करने के लिए अधिनियम की धारा 7 में संशोधन किया गया है.

टेक
Image-count-SVG3 / 5
(Image: )

नियमानुसार के मुताबिक केंद्र सरकार या राज्य का गृह सचिव ऐसे आदेश जारी कर सकता है. इसकी 5 दिनों के भीतर एक समिति द्वारा समीक्षा की जाती है. ऐसा आदेश 15 दिनों से ज्यादा नहीं चलता है.

टेक
Image-count-SVG4 / 5
(Image: )

किसी भी गंभीर परिस्थिति में इंटरनेट शटडाउन का आदेश संयुक्त सचिव या उससे ऊपर के रैंक के एक अधिकारी द्वारा जारी किया जा सकता है.

टेक
Image-count-SVG5 / 5
(Image: )

भारत विश्व स्तर पर इंटरनेट शटडाउन की लिस्ट में सबसे ऊपर है. सॉफ्टवेयर फ्रीडम लॉ सेंटर के ट्रैकर के अनुसार, भारत में 2012 से अब तक 381 बार इंटरनेट शटडाउन हुआ है, जिनमें से 106 शटडाउन 2019 में थे.

बिजनेस की लेटेस्ट खबर, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार (स्टॉक मार्केट) की ब्रेकिंग न्यूज और स्टॉक टिप्स, इन्वेस्टमेंट स्कीम और आपके फायदे की खबर सिर्फ CNBCTV18 हिंदी पर मिलेगी. साथ ही अपने फेवरेट चैनल सीएनबीसी आवाज़ को यहां फोलो करें और लाइक करें हमें फेसबुक और ट्विटर पर.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng