होमशेयर बाजारAdani Ent. Q3 Results : घाटे से मुनाफे में आई कंपनी, नतीजों के बाद शेयर 4% चढ़ा
share market | IST

Adani Ent. Q3 Results : घाटे से मुनाफे में आई कंपनी, नतीजों के बाद शेयर 4% चढ़ा

Mini

Adani Ent. Q3 Results : तीसरी तिमाही में Adani Enterprises घाटे से मुनाफे में आ चुकी है. कंपनी की आय, कामकाजी मुनाफा और मार्जिन में भी सुधार देखने को मिला है. नतीजों के बाद शेयर में तेजी दिखी.

अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises ने अक्टूबर - दिसबंर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है. चालू कारोबारी साल में कंपनी घाटे से मुनाफे में आ चुकी है. नतीजों की बात करें तो दिसंबर तिमाही में कंपनी 11 करोड़ रुपए के घाटे से निकलकर 820 करोड़ रुपए के मुनाफे में रही है. तीसरी तिमाही में Adani Enterprises में कंपनी की आय भी बढ़ी है. कंपनी ने

दिसंबर तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय सालाना आधार पर बढ़कर 26,612 करोड़ रुपए रही है. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी की आय 18,758 करोड़ रुपए पर रही थी. कंपनी की कामकाजी मुनाफे (EBITDA) की बात करें तो साल-दर-साल आधार पर 1,624 करोड़ रुपए रहे. पिछले साल समान तिमाही में कंपनी का EBITDA 772 करोड़ रुपए रहा था.
नतीजों के ठीक बाद शेयर में 3% की तेजी
मार्जिन में भी सुधार देखने को मिला है. सालाना आधार पर Adani Enterprises का मार्जिन 4.1% से बढ़कर 6.1% पर पहुंच चुकी है. नतीजों के ठीक बाद Adani Enterprises के शेयरों में तेजी देखने को मिली है. नतीजे जारी होने के ठीक कुछ समय बाद Adani Enterprises के शेयर 4% की तेजी रही.
गौतम अदाणी ने क्या कहा
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन, गौतम अदाणी ने नतीजों के बाद कहा, "हम बड़े स्तर के इंफ्रास्ट्रक्चर पूरा करने की क्षमता, संस्थागत विकास और अविश्वसनीय O&M मैनेजमेंट के लिए जाने जाते हैं. कोर सेक्टर कारोबार का मुनाफा दर्शाता है कि अदाणी पोर्टफोलियो कंपनियों की रणनीति की मजबूत है. हमारी सफलता मजबूत गवर्नेंस, रेगुलेटरी नियमों के सख्ती से पालन, सतत परफॉर्मेंस और जबरदस्त कैशफ्लो जेनरेश पर आधारित है. शेयर में मौजूदा उतार-चढ़ाव कुछ समय के लिए है और लंबी अवधि में वैल्यू क्रिएशन का नजरिया है."
next story
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng