Adani Group Shares: गौतम अदाणी (Gautam Adani) के स्वामित्व वाले अदाणी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों पर सबकी नजर है. आइए जानते हैं मंगलवार को इनका क्या स्टेटस है.
पिछले कई दिनों से अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर (Adani Group Shares) सुर्खियों में हैं. अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडेनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट (Hindenburg Report) के बाद से कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई है, लेकिन आज यानी 7 फरवरी 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनियों के शेयरों में रिकवरी देखी जा रही है. आज कारोबार के दौरान अदाणी एंटरप्राइजेज में 20 फीसदी का अपर सर्किट भी लगा. आइए जानते हैं 7 फरवरी 2023 को गौतम अदाणी (Gautam Adani) की कंपनियों का शेयर प्राइस कितना है और इन कंपनियों का मार्केट कैप कितना है -
अदाणी एंटरप्राइजेज
(Adani Enterprises) - 7 फरवरी 2023 को दोपहर करीब 12:05 बजे बीएसई पर अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 18.73 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 1866.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. NSE पर इसकी कीमत 1833.50 रुपये है. इसका मार्केट कैप 212336.61 करोड़ रुपये है.
अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone) - अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशन इकोनॉमिक जोन लिमिटेड का शेयर प्राइस BSE पर 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 586.70 रुपये पर है. एनएसई पर इसकी कीमत 585.80 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 126702.95 करोड़ रुपये है.
अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) - अदाणी ट्रांसमिशन की बात करें तो इस दौरान बीएसई पर इसकी कीमत पांच फीसदी ऊपर 1324.45 रुपये और एनएसई पर 1319.25 रुपये है. कंपनी की मार्केट वैल्यु 147741.43 करोड़ रुपये है.
अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (Adani Total Gas) - मंगलवार को अदाणी टोटल गैस लाल निशान पर है. कंपनी का स्टॉक सेंसेक्स में पांच फीसदी की गिरावट के साथ 1467.50 रुपये पर पहुंच गया. निफ्टी पर यह 1464.20 पर कारोबार कर रहा है. इसका मार्केट कैप 161397.13 करोड़ हो गया है.
अदाणी पावर (Adani Power) - अदाणी ग्रुप की एक और कंपनी अदाणी पावर भी दोनों सेंसेक्स और निफ्टी पर हरे निशान पर कारोबार कर रहा है. बीएसई पर इसका शेयर प्राइस 183.35 रुपये और एनएसई पर 185.65 रुपये है. इसका मार्केट कैप 71141.24 करोड़ रुपये है.
अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy) - वहीं अदाणी ग्रीन एनर्जी हरे निशान पर है. बीएसई और एनएसई पर यह क्रमश: 924.05 रुपये और 925.25 रुपये है. मैजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 146372.51 करोड़ रुपये है.
अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) - अदाणी ग्रुप की एक और कंपनी की बात करें, तो बीएसई और एनएसई पर अदाणी विल्मर का शेयर बढ़त निशान के साथ क्रमश: 399.40 रुपये और 398.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इसका मार्केट कैप 51909.16 करोड़ रुपये है.
एसोसिएटेड सीमेंट कंपनी - ग्रुप की एक और सीमेंट कंपनी, एसोसिएटेड सीमेंट कंपनी यानी ACC का स्टॉक सेंसेक्स और निफ्टी पर तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. दोनों इंडेक्स में इसकी कीमत 2000 रुपये से ज्यादा है. इसका मार्केट कैप 37903.92 करोड़ रुपये है.
अंबुजा सीमेंट लिमिटेड - इस दौरान ग्रुप की सीमेंट कंपनी, Ambuja Cement का स्टॉक बीएसई पर तेजी के साथ 391 रुपये पर था. वहीं एनएसई पर यह 391.30 रुपये पर कारोबार कर रहा है. कंपनी की मार्केट वैल्यू 77000 करोड़ रुपये से ज्यादा है.