होमशेयर बाजारAdani Enterprises के शेयर ने 5 दिन में 90% का रिटर्न दिया, जानिए अब क्या करें निवेशक
share market | IST

Adani Enterprises के शेयर ने 5 दिन में 90% का रिटर्न दिया, जानिए अब क्या करें निवेशक

Mini

Adani Enterprises share price : हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद शेयर में आई तेज गिरावट से अब कंपनी उबर चुकी है. 5 दिन में शेयर का भाव 1135 रुपये से बढ़कर 2137 रुपये हो गया है.

अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी इंटरप्राइजेज के शेयर में तेजी जारी है. सिर्फ 5 दिन में शेयर 90 फीसदी तक चढ़ गया है. शेयर का भाव 1135 रुपये से बढ़कर 2137 रुपये हो गया है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि ब्लॉक डील के बाद निवेशकों का भरोसा लौटा है. इसीलिए कंपनी के शेयर में तेजी आई है.

अदाणी ग्रुप कंपनियों के शेयरों में बीते 5 दिनों के दौरान शानदार तेजी देखने को मिली है. इसके बाद केवल 5 दिन के दौरान ही अदाणी इंटरप्राइजेज की मार्केट कैप 1.20 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 2.27 लाख करोड़ रुपये हो गई है.
अब आगे क्या है?
एनएवी इन्वेस्टमेंट के हेड आशीष बहेती का कहना है कि अगर किसी ने अदाणी इंटरप्राइजेज के शेयर पर दांव लगाया है तो ट्रेलिंग स्टॉपलॉस के साथ आगे बढ़ सकता है. चार्ट्स के मुताबिक, शेयर 2400 रुपये के भाव तक जा सकता है.
जाने माने मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंदोपाध्याय का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला बाजार के लिए बहुत अच्छा है. सुप्रीम कोर्ट की ओर से बनी कमिटी बाजार का भोरासा बढ़ाने वाली है. साथ ही, अदाणी ग्रुप के लिए भी ये अच्छी खबर है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
next story
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng