होमशेयर बाजारअदाणी ग्रुप के 4 शेयरों पर लगा लोअर सर्किट, जानिए आज अचानक ऐसा क्या हुआ कि लुढ़कने लगे सभी स्टॉक

अदाणी ग्रुप के 4 शेयरों पर लगा लोअर सर्किट, जानिए आज अचानक ऐसा क्या हुआ कि लुढ़कने लगे सभी स्टॉक

अदाणी ग्रुप के 4 शेयरों पर लगा लोअर सर्किट, जानिए आज अचानक ऐसा क्या हुआ कि लुढ़कने लगे सभी स्टॉक
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 28, 2023 1:02:53 PM IST (Updated)

Adani Group Stocks Fall Today : अदाणी ग्रुप के आज सभी 10 शेयरों में गिरावट नजर आ रही है. ग्रुप के 4 शेयरों पर तो लोअर सर्किट भी लग चुका है. ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises में करीब 7% और Adani Ports में 5% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है.

आज (मंगलवार) अदाणी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. ग्रुप के 4 शेयर पर तो 5% का लोअर सर्किट भी लग चुका है. ये शेयर Adani Power, Adani Transmission, Adani Green और Adani Total Gas के हैं. इसके अलावा Adani Enterprises के शेयर में 6.5% की गिरावट देखने को मिल रही है. जबकि, Adani Ports में भी 5% से ज्यादा की कमजोरी के साथ कामकाज कर रहा है.

अदाणी ग्रुप के शेयरों में गिरावट The Ken की एक मीडिया रिपोर्ट के बाद देखने को मिल रही है. दरअसल, इस रिपोर्ट में सवाल खड़े किए हैं कि क्या कंपनी ने 2.15 अरब डॉलर के भारी-भरकम कर्ज चुका दिया है? इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अदाणी ग्रुप ने 2.15 अरब डॉलर का कर्ज चुकाने का दावा किया है. लेकिन, रेगुलेटरी फाइलिंग से पता चलता है कि बैंकों ने गिरवी रखें शेयरों का कुछ हिस्सा अभी तक नहीं छोडा है. इससे संकेत मिलते हैं कि अदाणी ग्रुप ने अपने पूरे कर्ज नहीं चुकाए हैं.
क्या है इस रिपोर्ट में...
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि अदाणी ग्रुप ने लोन का कुछ हिस्सा चुकाया है ताकि उसे और अतिरिक्त शेयर गिरवी नहीं रखने पड़े या बैंकों की ओर से किसी कार्रवाई का सामना न करना पड़े. अदाणी ग्रुप की ओर से लोन चुकाने के एलान के बाद से अब तक बैंकों ने केवल Adani Ports & SEZ के गिरवी रखे शेयर छोड़े हैं.
arrow down

फोटो गैलरी

View All
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng