ब्रिटिश बैंक स्टैंडर्ड चार्टेड ने अदानी बॉन्ड्स को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अंग्रेजी बिजनेस अखबार इकोनॉमी टाइम्स के मुताबिक, भारी उतार-चढ़ाव के चलते स्टैंडर्ड चार्टेड ने बॉन्ड्स पर रोक लगा दी है. बैंक ने ये फैसला शुक्रवार को लिया. इससे पहले क्रेडिट सुइस ने भी अदानी ग्रुप के बॉन्ड्स की वैल्यू जीरो कर दी थी. इसका मतलब साफ है कि इन बॉन्ड्स के बदले कर्ज नहीं मिलेगा.
एक्सिस बैंक ने भी किया ऐलान-
अदानी ग्रुप को दिए गए कर्ज पर लगातार उठते सवालों के बीच बैंक अपने अपने एक्सपोजर को लेकर स्थिति साफ कर रहे हैं और इसी कड़ी में एक्सिस बैंक ने भी जानकारी दी है कि उसके द्वारा ग्रुप को बांटे गए कर्ज की स्थिति क्या है और इस पर कितना जोखिम है. एक्सिस बैंक ने बताया है कि ग्रुप में उसका एक्सपोजर एक फीसदी से भी कम है और जो भी कर्ज दिया गया है वो कंपनियों द्वारा कर्ज भुगतान की क्षमता और सिक्योरिटी के आधार पर दिया गया है ऐसे में बैंक कर्ज को लेकर चिंतित नही है.
S&P ने क्या कहा- निवेशकों की ओर से आ रही गवर्नेस की चिंताओं की वजह से रेटिंग पर ये फैसला लिया है. शॉर्ट सेलर की रिपोर्ट के बाद निवेशकों के कमजोर सेंटीमेंट कंपनियों की रकम जुटाने की क्षमताओं पर असर डालेंगे.
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अदानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर और बॉन्ड लगातार गिर रहे हैं. जबकि- ग्रुप ने तुरंत बड़ा कदम उठाते हुए अपना 20 हजार करोड़ रुपये का एफपीओ वापस ले लिया.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदारी नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)