होमशेयर बाजारकेवी कामत समेत ये 6 लोग करेंगे अदाणी ग्रुप शेयरों में आई गिरावट और पूरे मामले की जांच
share market | IST

केवी कामत समेत ये 6 लोग करेंगे अदाणी ग्रुप शेयरों में आई गिरावट और पूरे मामले की जांच

Mini

Adani group supreme court verdict: CJI DY Chandrachud ने कहा कि पैनल का नेतृत्व शीर्ष अदालत के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस अभय मनोहर सप्रे करेंगे.आइए आपको उन लोगों के बारे में बताते हैं जो कमिटी में शामिल है.

अदाणी ग्रुप मामले पर जो कमिटी बनी है. उसकी जानकारी देते हुए सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश DY Chandrachud ने कहा कि पैनल का नेतृत्व शीर्ष अदालत के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस अभय मनोहर सप्रे करेंगे. इससे पहले शीर्ष अदालत ने अपना आदेश सुरक्षित रखते हुए 17 फरवरी को विशेषज्ञों के प्रस्तावित पैनल पर केंद्र के सुझाव को सीलबंद लिफाफे में स्वीकार करने से इनकार कर दिया था.

(1) जस्टिस ए एम सप्रे (अध्यक्ष)
SC के पूर्व जज
(2) केवी कामत
चेयरपर्सन, NaBFID
(3) नंदन निलेकणी
चेयरमैन, इंफोसिस बोर्ड
(4) ओ पी भट्ट
पूर्व चेयरमैन, SBI
 (5) सोमशेखर सुंदरेशन
वरिष्ठ वकील
(6) जस्टिस (रि.) जे पी देवधर
पूर्व बॉम्बे हाईकोर्ट जज
आपको बता दें कि अदाणी हिंडनबर्ग मामले में दोनो पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर पर कई बड़े आरोप लगाए थे. इसके बाद सेबी ने दोनो पक्षों के लगाए आरोपों पर ध्यान देते हुए नए कदमों का ऐलान किया था. न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक, सेबी अपने दायरे में आने वाले सभी आरोपों से जुड़ी जानकारी जुटा रही है. अदाणी ग्रुप के एफपीओ से पहले आई इस रिसर्च के बाद से ग्रुप कंपनियों में गिरावट का जो सिलसिला जारी हुआ वो अभी तक थमा नहीं है.
next story
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng