होमशेयर बाजारऐसे निवेशकों का विश्वास जीत रही है Adani Group की ये कंपनी, शेयरों में तेजी
share market | IST

ऐसे निवेशकों का विश्वास जीत रही है Adani Group की ये कंपनी, शेयरों में तेजी

Mini

Adani Stocks: अरबपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) की अगुवाई वाली अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है.

अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडेनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट (Hindenburg Report) के बाद से ग्रुप के शेयरों में गिरावट आई है. इस बीच अदाणी ग्रुप (Adani Group) से जुड़ी एक कंपनी पर अच्छी खबर सामने आई है. मंगलवार को अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports & SEZ) के शेयरों में वृद्धि आई है. जनवरी में जारी हिंडेनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद से निवेशकों का विश्वास जीतने के लिए अदाणी ग्रुप की कंपनी अगले महीने के लिए देय 1,000 करोड़ रुपए के शॉर्ट टर्म लोन का भुगतान कर सकती है. सूत्रों ने कहा कि HDFC MF को कंपनी से 250 करोड़ का प्री-पेमेंट रिसीव होगा.

मालूम हो कि सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार अदाणी पोर्ट्स ने एसबीआई म्यूचुअल फंड्स को 1,000 करोड़ का प्री-पेमेंट किया है. इसके अलावा 500 करोड़ का पेमेंट ABSL म्यूचुअल फंड को किया गया है. सूत्रों के मुताबिक एबीएसएल एमएफ को अदाणी पोर्ट्स से प्रीपेमेंट के जरिए मार्च में देय और 750 करोड़ प्राप्त होगा. भारत के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के पोर्ट्स के संचालक ने सोमवार को देय अपने शॉर्ट टर्म लोन का भुगतान करने के लिए अपने कैश बैलेंस और बिजनेस ऑपरेशंस से फंड का इस्तेमाल किया.
अगले कारोबारी साल में भी चुकाएगी कर्ज
इस महीने की शुरुआत में अदाणी पोर्ट्स के सीईओ करण अदाणी ने कहा था कि फर्म को अगले कारोबारी साल में 5,000 करोड़ रुपए के बॉन्ड सहित लोन चुकाने की उम्मीद है. 31 दिसंबर तक इसका कैश और कैश इक्विवेलेंट 6,257 करोड़ रुपए था, जबकि इसका शुद्ध कर्ज 39,277 करोड़ रुपए था.
शेयरों में उछाल
APSEZ 14,500 करोड़ से 15,000 करोड़ रुपए के FY24 EBITDA को लक्षित कर रहा है. अदाणी ने कहा था कि 4,000 करोड़ रुपए -4,500 करोड़ रुपए के अनुमानित कैपिटल व्यय के अलावा, हम 5,000 करोड़ रुपए का लोन रिपेमेंट और प्री-पेमेंट पर विचार कर रहे हैं. आज अदाणी पोर्ट्स के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. बीएसई पर इसमें 1.10 फीसदी का उछाल है. फिलहाल यह 586 पर कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई पर यह 586.20 के स्तर पर है. कंपनी का मार्केट कैप 1,26,616.54 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है.
next story
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng