होमशेयर बाजारशेयर बाजार बंद होने के बाद अदाणी विल्मर पर आई अच्छी खबर- कंपनी ने किया ऐलान

शेयर बाजार बंद होने के बाद अदाणी विल्मर पर आई अच्छी खबर- कंपनी ने किया ऐलान

शेयर बाजार बंद होने के बाद अदाणी विल्मर पर आई अच्छी खबर- कंपनी ने किया ऐलान
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 18, 2023 5:34:52 PM IST (Updated)

Adani Wilmar Share Price : अदाणी विल्मर का शेयर शुक्रवार को करीब 2 फीसदी बढ़कर 427 रुपये के भाव पर बंद हुआ था.

FMCG कंपनी, अदानी विल्मर ने शुक्रवार को जानकारी दी कि उसकी प्रमुख फ्लैगशिप फॉर्च्यून पल्स ने नेचुरल दाल की 9 विभिन्न किस्मों को लॉन्च किया है. फॉर्च्यून की इन दालों की नौ किस्मों में अरहर दाल, मूंग दाल, चना दाल, मसूर दाल (मसूर मलका), काबुली चना, राजमा चित्रा, काला चना, सोना मूंग दाल और मसूर मलका (देसी) शामिल हैं. आपको बता दें कि अदाणी विल्मर का शेयर शुक्रवार को करीब 2 फीसदी बढ़कर 427 रुपये के भाव पर बंद हुआ था.

अदाणी शेयर का प्रदर्शन-
एक हफ्ते में शेयर 6 फीसदी टूटा है. तीन महीने में 30 फीसदी टूटा है. हालांकि, एक साल में शेयर का रिटर्न 12 फीसदी है.
अदाणी विल्मर का कहना है कि ऐसा करने के पीछे उनका मकसद भारत के उत्तरी और पूर्वी राज्यों में उपभोक्ताओं की पसंद के मुताबिक दालों की सीरीज को लॉन्च करके ब्रांड को स्थापित किया जाएगा.
अदाणी विल्मर के मार्केटिंग-सेल्स एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट Vineeth Viswambharan ने कहा कि "हमारा ध्यान हाइपरलोकल स्वाद से मेल खाने वाले उत्पादों के जरिए पूरे भारत में फॉर्च्यून के प्रति स्थानीय प्रासंगिकता को बढ़ाना है.
यह हमारे खाद्य उत्पादों में आम लोगों का विश्वास हासिल करने और फॉर्च्यून के खाद्य तेलों से आगे जाने की दिशा में भी एक कदम है. हम अपने ग्राहकों को प्रीमियम क्वालिटी का उत्पाद आम लोगों तक पहुंचाकर फॉर्च्यून को एक विश्वसनीय ब्रांड के रूप में स्थापित करना चाहते हैं.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng