होमशेयर बाजारZee Ent को एक और झटका, NSE ने F&O सेगमेंट से बाहर किया
share market | IST

Zee Ent को एक और झटका, NSE ने F&O सेगमेंट से बाहर किया

Mini

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने गुरुवार को Zee Entertainment Enterprises Ltd को फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट से हटा दिया है. जी को इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (IBC) फ्रेमवर्क के तहत शॉर्टलिस्ट किया गया है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने गुरुवार को Zee Entertainment Enterprises Ltd को फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट से हटा दिया है. जी को इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (IBC) फ्रेमवर्क के तहत शॉर्टलिस्ट किया गया है.

एनएसई ने गुरुवार को एक बयान में कहा "फरवरी 2023 के कॉन्टैक्ट की समाप्ति पर कोई नए महीने के कॉन्ट्रैक्ट्स जारी नहीं किए जाएंगे. मार्च 2023 और अप्रैल 2023 की समाप्ति वाले सभी मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट्स जारी रहेंगे."
पिछले महीने, NSE ने अपने फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट से Firstsource Solutions और Torrent Power को हटाने का फैसला किया था.
इंसॉल्वेंसी प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी
इससे पहले नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने जी के खिलाफ इंसॉल्वेंसी प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दी थी. NCLT ने ये आदेश इंडसइंड बैंक की याचिका पर सुनाई थी. अब इस आदेश के खिलाफ जी ने NCLAT में अपील दायर की है.
यह मामला Zee Group की मल्टीसिस्टम ऑपरेटर शाखा Siti Networks द्वारा इंडसइंड बैंक द्वारा दावा किए गए 89 करोड़ रुपये के डिफॉल्ट से संबंधित है, जिसके लिए ZEEL एक गारंटर था. एनसीएलटी ने याचिका को ऐसे समय में स्वीकार किया है जब मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र के सबसे बड़े सौदों में से एक में ZEEL सोनी के साथ विलय के एडवांस फेज में है.
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर में गुरुवार को 14 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी.
next story
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng