होमशेयर बाजारबाजार के दिग्गज ट्रेडर अश्विनी गुजराल का 52 साल की उम्र में निधन हुआ
share market | IST

बाजार के दिग्गज ट्रेडर अश्विनी गुजराल का 52 साल की उम्र में निधन हुआ

Mini

Ashwani Gujral died : बाजार के दिग्गज ट्रेडर अश्विनी गुजराल का 52 साल की उम्र में निधन हुआ

भारतीय शेयर बाजार के जाने-माने दिग्गज ट्रेडर अश्विनी गुजराल अब नहीं रहे है. 52 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है. शेयर बाजार को टेक्निकल चार्ट्स पर आंकने में उनको महारत हासिल थी. अश्विनी गुजराल लंबे समय तक देश के सबसे बड़े बिजनेस चैनल CNBC TV18 और हिंदी बिजनेस चैनल CNBC आवाज़ पर टेक्निकल एनालिसिस कर शेयर बाजार पर निवेशकों को अपनी राय देते थे.

अश्विनी गुजराल का जन्म सन 1971 में हुआ था. 27 फरवरी 2023 को अंतिम सांस ली.आपको बता दें कि किसी इंडेक्स या शेयर के हिस्टॉरिकल डेटा (उतार-चढ़ाव) का आकलन टेक्निकल विश्लेषण कहलाता है.- टेक्निकल विश्लेषण चार्ट्स के ज़रिये किया जाता है.
चार्ट्स कई तरह के होते हैं, मसलन; लाइन चार्ट्स, बार चार्ट्स और कैंडल चार्ट्स होते है. चार्ट्स को डेली, वीकली, मंथली आधार पर देखा जाता है. अश्विनी गुजराल इन्हीं चार्ट्स के जरिए शेयर पर अपनी राय देते थे.
अश्वनी गुजराल की किताबें-
टेक्निकल  चार्ट्स को समझाने और उनके जरिए शेयर बाजार में पैसा कैसे लगाएं. इस पर उन्होंने किताबें भी लिखी हैं.
हाउ टू मेक मनी इन इंट्राडे ट्रेडिंग
हाउ टू मेक मनी ट्रेडिंग विद चार्ट्स
हाउ टू मेक मनी ट्रेडिंग विद डेरिवेटिव्स
अश्वनी गुजराल की ये कुछ प्रमुख बुक्स है.
next story
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng