Brokerages on Axis Bank : Axis Bank के तीसरी तिमाही में शानदार नतीजों के बाद आज 5 ब्रोकरेज फर्म्स ने इस पर रिपोर्ट जारी की है. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एक्सिस बैंक का मुनाफा 62% बढ़ा है. साथ ही एसेट क्वॉलिटी में भी सुधार देखने को मिला है.
प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़ें बैंकों में से एक एक्सिस बैंक ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. अनुमान से बेहतर नतीजों के बाद आज अधिकर ब्रोकरेज फर्म्स इस शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. तीसरी तिमाही में Axis Bank के नतीजों की बात करें तो बैंक का मुनाफा करीब 62% बढ़कर 5,853 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. पिछली तिमाही के दौरान इसमें केवल 10% की ही ग्रोथ थी. बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार देखने को मिला है और मार्जिन भी सुधरें हैं. हालांकि तिमाही के दौरान बैंक की प्रोविजनिंग में भी बढ़त देखने को मिली है.
Axis Bank के ब्याज से आय की बात करें तो पिछले साल के मुकाबले 32% बढ़कर 11459 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन इस दौरान 4.26% पर रहे हैं. इसमें पिछले साल के मुकाबले 0.73% और पिछली तिमाही के मुकाबले 0.3% की बढ़त दर्ज हुई है. बैंक का ग्रॉस एनपीए 2.5% से घटकर 2.38% पर आ गए हैं. वहीं नेट एनपीए 0.51% से घटकर 0.47% पर आ गए हैं. पिछले साल के मुकाबले भी दोनो रेश्यो में गिरावट दर्ज हुई है. तीसरी तिमाही के दौरान प्रोविजनिंग 1437 करोड़ रुपये पर थी. सितंबर तिमाही में ये आंकड़ा 550 करोड़ रुपये पर था. वहीं पिछले साल की इसी तिमाही में 1335 करोड़ रुपये के प्रोविजन रखे गए थे.
Axis Bank पर UBS
राय: खरीदारी
लक्ष्य: ₹1,100/शेयर
Axis Bank पर Macquarie
राय: न्यूट्रल
लक्ष्य: ₹790/शेयर
Axis Bank पर Morgan Stanley
राय: ओवरवेट
लक्ष्य: ₹1,200/शेयर
Axis Bank पर Bernstein
राय: आउटपरफॉर्म
लक्ष्य: ₹1,000/शेयर
Axis Bank पर CLSA
राय: खरीदारी
लक्ष्य: ₹1,250/शेयर
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.