HDFC सिक्योरिटीज की टॉप पिक्स में ACC पहला शेयर है. यह ऊपरी स्तरों से 12% नीचे आ गया है.
अडानी के खरीदने का फायदा मिलेगा. लागत में कमी आ सकती है. नई क्षमता विस्तार का असर 2023 में दिखेगा.
भारत फोर्ज खरीदें
क्यों-
डिफेंस,फोर्जिंग में बड़े ऑर्डर
240 करोड़ की क्षमता विस्तार का फायदा होगा.
एयरोस्पेस कारोबार में `400-1000 करोड़ आय संभव
चेन्नई पेट्रो खरीदें
क्यों -ऊंचाई से 53% गिरा
रिफाइनिंग मार्जिन में सुधार
31580 करोड़ के कैपेक्स से फायदा
IOC खरीदें
क्यों-ऊपरी स्तरों से 20% सस्ता
डिविडेंड यील्ड करीब 11%
देश की कुल 32% रिफाइनरी क्षमता
पानीपत, गुजरात रिफाइनरी की क्षमता विस्तार
L&T खरीदें
क्यों-कंपनी की 3.72 लाख करोड़ की ऑर्डरबुक
अगले 2-3 साल में कर्ज `5000 करोड़ घटाने का लक्ष्य
सब्सीडियरी के बेहतर प्रदर्शन का अनुमान
SBI खरीदें
क्यों -NPA में कमी, CASA में सुधार जारी रहेगा
PNC इंफ्रा खरीदें
क्यों- ऊंचाई से 15% नीचे
मौजूदा ऑर्डरबुक `19200 करोड़
FY23 में `8000-10000 करोड़ के नये ऑर्डर संभव
नये प्रोजेक्ट के मोनेटाइजेशन से फायदा
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.