होमशेयर बाजारTOP 20 Stocks : आज इन शेयरों में मिलेगा कमाई का मौका
share market | Mar 20, 2023 8:34:22 AM IST

TOP 20 Stocks : आज इन शेयरों में मिलेगा कमाई का मौका

Mini

Best stock picks for intraday : इस लिस्ट में सबसे ऊपर गोदावरी पावर, अदाणी ग्रुप शेयर्स है.

अदाणी ग्रुप शेयर: हिंडेनबर्ग रिपोर्ट के बाद अदाणी ग्रुप को एक के बाद एक झटके लगे हैं. लेकिन, निवेशकों का भरोस वापस हासिल करने के लिए ग्रुप कई बड़े फैसले भी ले रहा है. इसी कड़ी में अब अदाणी ग्रुप ने गुजरात के मुद्रा में 34,500 करोड़ रुपए के पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट का काम बंद कर दिया है. इसकी जगह ग्रुप अपने ऑपरेशन को कंसोलिडेट करने और निवेशकों की चिंता दूर करने पर फोकस कर रहा है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले अपनी एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है.

ब्लिस जीवीएस फार्मा ने शनिवार को कहा कि अमेरिकी फूड रेग्युलेटर यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (यूएस एफडीए) ने महाराष्ट्र के प्लाघर में कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग फैसेलिटी में तीन मामूली टिप्पणियों के साथ फॉर्म 483 जारी किया है. इस खबर के बाद शेयर पर असर हो सकता है. सोमवार को शेयर में गिरावट आ सकती है.
Godawari Power : कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि बोर्ड बैठक में शेयर बायबैक को मंजूरी मिल गई है. शेयर बायबैक उस स्थिति को कहते हैं जब कंपनी अपनी पूंजी से अपने ही शेयर वापस ख़रीदती है.कंपनी 50 लाख शेयरों का बायबैक करेगी. टेंडर रूट के जरिए कंपनी शेयरों का बायबैक करेगी. इस लिहाज से कुल 3.66 फीसदी हिस्सेदारी का बायबैक किया जाएगा. 500 रुपये के भाव पर शेयर खरीदे जाएंगे. मौजूदा भाव से 28 फीसदी प्रीमियम पर खरीदारी होगी. शुक्रवार को शेयर 387 रुपये के भाव पर बंद हुआ था.

फोटो गैलरी

View All
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng