One 97 Communications :
पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने कहा कि फुल KYC पूरा करने वाले ग्राहक उन सभी जगहों पर UPI QR कोड के जरिए पेमेंट कर सकते हैं, जहां UPI पेमेंट्स स्वीकार किया जा सकता है. NPCI ने 24 मार्च 2023 को ही वॉलेट इंटरऑपरेबिलिटी का एलान किया था. इस तरह के पेमेंट पर कंपनी को 1.1% इंटरजेंच आय मिल सकेगी.
SJVN : कंपनी को जापान बैंक ऑफ इंटरनेशनल कोऑपरेशन (JBIC) से 915 करोड़ रुपए की ग्रीन फाइनेंसिंग मिली है. ये लोन जापान की एक प्राइवेट वित्तीय संस्थान के साथ मिलकर फाइनेंस किया गया है.
Phoenix Mills : CPP Investment ने दूसरे चरण के तहत सब्सिडियरी कंपनी Plutocrat Commercial Real Estate (PCREPL) में 160 करोड़ रुपए का निवेश किया है. Canada Pension Plan Investment Board की ही ईकाई है CPP Investment. PNC Infratech : उत्तर प्रदेश में हाइब्रिट एन्युटी मोड पैकेज प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के तौर पर उभरी है. ये प्रोजेक्ट सड़क, परिवहन & राजमार्ग मंत्रालय (MORT&H) का है और कंपनी ने इसके लिए 819 करोड़ रुपए की सबसे कम बोली लगाई है.