होमशेयर बाजारTop 20 Stocks : आज इन 20 शेयरों में मोटी कमाई का मौका
share market | IST

Top 20 Stocks : आज इन 20 शेयरों में मोटी कमाई का मौका

Mini

Top 20 Stocks : आज की लिस्ट में HAL, Adani Ports, Adani Enterprises टॉप लिस्ट में है.

अदाणी ग्रुप को लेकर आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सबकी निगाहें टिकी हैं. इसके अलावा Wipro के शेयर पर नजर रहेगी. कंपनी ने 5G Def-i प्लैटफॉर्म लॉन्च कर दिया है. इस टेक्नोलॉजी की मदद से बिजनेस को अपने इंफ्रास्ट्रक्चर, नेटवर्क और सेवाओं में बदलाव करने में मदद मिलेगी.

HAL
: कारोबारी साल 2022-23 में दूसरे अंतरिम डिविडेंड के एलान के लिए कंपनी 10 मार्च को बोर्ड बैठक करेगी. इसके अलावा कंपनी को 6,800 करोड़ रुपए का ऑर्डर भी मिला है. एयरफोर्स में पायलटों की ट्रेनिंग के लिए कंपनी कुल 70 HTT-40 एयरक्राफ्ट देगी. Best Agrolife: कंपनी ने संजीव खरबंदा को CFO नियुक्त किया है. इनका कार्यकाल 1 मार्च से शुरू हो चुका है. इसके पहले खरबंदा Aqualite Industries में CFO थे.
Adani Ports & SEZ: पूरी हिस्सेदारी रखने वाली HM Agri Logistics को कंपनी ने इनकॉर्पोरेट कर लिया है. ये कंपनी देशभर में Silo कॉम्प्लेक्स तैयार करेगी.
CreditAccess Grameen: AY2019 के लिए कुल इनकम टैक्स डिमांड 2,333 करोड़ रुपए से घटकर 122.63 करोड़ रुपए पर आ गया है. Sunteck Realty: कंपनी ने अपने प्रीमियम कमर्शियल प्रोजेक्ट Sunteck BKC51 में 2 लाख स्क्वैयर फीट एरिया Upgrad Education को 29 साल के लिए लीज पर दिया है. ये कंपनी नियमित आधार पर 300 रुपए प्रति स्क्वैयर फीट के हिसाब से किराया चुकाएगी. लीज की पूरी अवधि के दौरान कंपनी को कुल 2,000 करोड़ रुपए की आमदनी होगी.
बाकी के मोटी कमाई वाले शेयरों की लिस्ट वीडियो में मिलेगी...
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदारी नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
next story
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng