Patanjali Foods Share Freeze: स्टॉक एक्सचेंज ने पतंजलि फूड्स को बड़ा झटका देते हुए प्रमोटर्स ग्रुप के शेयरों को फ्रीज कर दिया है. एक्सचेंज ने 29 करोड़ से ज्यादा शेयरों को फ्रीज किया है. ये कार्रवाई सेबी के नियमों का पालन न करने को लेकर की गई है.
Samvardhana Motherson :CNBC आवाज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को सुबह शेयर बाजार खुलते ही Samvardhana Motherson के शेयरों में बड़ी ब्लॉक डील हो सकती है.Sumitomo Wiring Systems 3.4% हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेच सकता है. ब्लॉक डील 9 फीसदी के डिस्काउंट पर हो सकती है.69.9 रुपये के भाव पर 23 करोड़ रुपये की डील हो सकती है.शेयर पर नज़र डालें तो एक हफ्ते में शेयर में 8 फीसदी की गिरावट आई है. एक महीने में 4 फीसदी टूटा है. हालांकि, तीन महीने में शेयर 7 फीसदी बढ़ा है. एक साल में शेयर 14 फीसदी गिरा है. बुधवार को शेयर 2.5 फीसदी गिरकर 76.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
JSW Energy: कंपनी ने 25,000 कन्वर्टिबल डिबेंचर के जरिए 250 करोड़ रुपए जुटाए हैं. ये पिछले साल अक्टूबर में बोर्ड ने ये डिबेंचर जारी करने की मंजूरी दी थी. इन डिबेंचर्स की मैच्योरिटी की तारीख 13 मार्च 2026 है.
TIL: LIC ने कंपनी में 2.12% यानी 2.12 लाख शेयर ओपेन मार्केट के जरिए बेचे हैं. इसके बाद अब कंपनी में LIC की हिस्सेदारी 10.199% से घटकर 8.07% पर आ गई है.
Sona BLW Precision Forgings: सिंगापुर सरकार और सिंगापुर मोनेटरी अथॉरिटी की ओर से GIC Private ने कंपनी में 5.13% हिस्सा खरीदा है. ऑटो एंसिलरी कंपनी के शेयरों में ये खरीद 13 मार्च को हुई. इसके साथ ही अब कंपनी में GIC की होल्डिंग 1.47% से बढ़कर 6.6% पर पहुंच गई है.
Sarda Energy & Minerals: कंपनी को छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण बोर्ड से कामकाज की मंजूरी मिल गई है. कंपनी रायपुर स्थिति अपनी मौजूदा मिल का विस्तार 1.8 लाख टन सालाना से बढ़ाकर 2.5 लाख टन सालाना कर रही है.
आगे के शेयरों की जानकारी वीडियो में मिलेगी...
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदारी नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें।)