होमशेयर बाजारTop 20 Stocks: जानिए आज के उन 20 शेयरों के बारे में जहां मिलेगा मोटी कमाई का मौका
share market | IST

Top 20 Stocks: जानिए आज के उन 20 शेयरों के बारे में जहां मिलेगा मोटी कमाई का मौका

Mini

Best stock picks for intraday : लिस्ट में सबसे ऊपर नाम एविएशन शेयरों का है. इसे बाद पेट्रोलियम कंपनियों के शेयरों पर फोकस रहेगा.

एटीएफ की कीमतों में 4 फीसदी से ज्यादा की कटौती हुई है. इससे एयरलाइंस की लागत में कमी आने की पूरी उम्मीद है.बुधवार की सुबह एविएशन सेक्टर को बड़ी राहत मिली है. आज एविएशन टरबाइन फ्यूल यानि हवाई ईंधन की कीमतों में कटौती का ऐलान किया गया है. महामारी के बाद से रिकवरी की कोशिशों में लगी एयरलाइंस के लिए ये राहत की बड़ी खबर है. दरअसल एयरलाइंस के ऑपरेशन में लागत का सबसे बड़ा हिस्सा एटीएफ का ही रहता है. आज की कटौती के साथ एयरलाइंस पर लागत का बोझ कुछ कम होगा. इस खबर का आज एयरलाइंस के स्टॉक्स पर भी असर देखने को मिल सकता है.

Delhivery के शेयर में तेजी का रुख जारी है. एक महीने में शेयर 13 फीसदी बढ़ा है. तीन महीने में शेयर ने 8 फीसदी बढ़ा है. वहीं, अब खबर आई है कि बुधवार को बड़ी ब्लॉक डील हो सकती है.
CNBC आवाज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, Delhivery में 600 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील हो सकती है. इससे पहले 23 फरवरी को III Pte Ltd ने ब्लॉक डील के जरिए हिस्सेदारी बेची थी. ये ब्लॉक डील 400 करोड़ रुपये की रही. इस ब्लॉक डील में 335.06 रुपये के भाव पर 1.23 करोड़ शेयर बेचे गए.
आगे के शेयरों की पूरी जानकारी आपको वीडियो में मिलेगी...
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदारी नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
next story
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng