होमशेयर बाजारTop 20 Stocks : आ गए आज के 20 कमाई वाले शेयर
share market | IST

Top 20 Stocks : आ गए आज के 20 कमाई वाले शेयर

Mini

Best stock tips today : रेल टेल, एनबीसीसी, भारती एयरटेल, मारुति, टीसीएस इस लिस्ट में शामिल है.

आज की लिस्ट में सबसे ऊपर रेल टेल, डीएफएम फूड्स है. DFM Foods: कंपनी को डीलिस्टिंग का ऑर्डर मिला है. BSE और NSE से डीलिस्टिंग की मंजूरी भी मिल गई है. इसके साथ ही 28 मार्च से दोनों एक्सचेंजों पर इस शेयर ट्रेडिंग बंद हो जाएगी. 5 अप्रैल से शेयर डीलिस्ट हो जाएंगे.RailTel Corporation of India: कंपनी को C-DAC से 287.57 करोड़ रुपए का वर्क ऑर्डर मिला है. इसमें आईटी इंफ्रा की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, इंटीग्रेशनट और टेस्टिंग से लेकर शुरू करने तक का काम करना है. ये काम नई दिल्ली में स्थिति ग्रीन फील्ड डाटा सेंटर के लिए होगा. इसके अलावा बंगलुरु में ट्रेनिंग और सपोर्ट की भी जिम्मेदारी होगी.

TVS Motor Company: कंपनी को बोर्ड 1 लाख रुपए के फेस वैल्यू पर 12,500 नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करने के लिए बोर्ड से मंजूरी मिल गई है. इस NCDs के मैच्योर होने की तारीख 13 मार्च 2026 होगी.
Elgi Equipments: सब्सिडियरी Elgi Compressors USA ने CS Industrial Services LLC में 33.33% हिस्से का अधिग्रहण किया है. ये कंपनी Elgi Compressors के लिए एक्सक्लुसिव डीलर और डिस्ट्रीब्युटर के तौर पर काम करेगी.
Texmaco Rail & Engineering: कंपनी को स्लम्प सेल के जरिए EPC कारोबार को सब्सिडियरी को ट्रांसफर करने की मंजूरी मिल चुकी है. RAIL EPC कारोबार में Kalindee Rail और Bright Power ईकाई शामिल हैं.
आगे के कमाई वाले शेयरों की जानकरी आपको वीडियो में मिलेगी...
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
next story
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng