Hindustan Aeronautics: सेना के लिए 70,000 करोड़ रुपए में आधुनिक हथियार खरीदे जाएंगे. इस डील के तहत 60 UH मरीन चॉपर्स भी HAL से खरीदे जाएंगे. इन चॉपर्स की कुल कीमत करीब 32,000 करोड़ रुपए होगी.
TCS: राजेश गोपीनाथन ने CEO और MD के पद से इस्तीफा दे दिया है. गोपीनाथन का इस्तीफा 15 सितंबर 2023 से प्रभावी होगा. कंपनी ने के कृतिवासन को अगले CEO नियुक्त किया है.
Infosys: सब्सिडियरी Infosys Finacle ने ABN ARMO के कॉरपोरेट ग्राहकों के लिए लिक्विडिटी मैनेजमेंट सॉलूशन लागू किया है. इसके बाद बैंक अपने ग्राहकों को ग्लोबल कमर्शियल कैश फ्लो को आसानी से मैनेज करने का सहूलियत देगा.
Dr Reddy's Laboratories: डर्मेटोलॉजी सेगमेंट में कुछ नॉन-कोर ब्रांड्स को Eris Lifesciences को बेचने का फैसला किया है. Eris Life 275 करोड़ रुपए में इन ब्रांड्स का ट्रेडमार्क खरीदेगा.
आगे की पूरी जानकारी आपको वीडियो में मिलेगी...
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदारी नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें।)