गुरुवार के दिन आपकी नज़रें जिन शेयरों पर रहनी चाहिए उनमें सबसे टॉप अदाणी ग्रुप कंपनियों के शेयर है. इसके अलावा टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स, पीवीआर, एशियन पेंट्स, एफएसएन ई-कॉमर्स निवेशकों या एनालिस्ट के साथ बैठक करेंगे. मैनेजमेंट के कमेंट के आधार पर एनालिस्ट स्टॉक्स पर राय जारी कर सकते हैं.सनोफी इंडिया और केएसबी के आज नतीजे आएंगे.
अगर आपने गुजरात गैस का शेयर खरीदा है या फिर खरीदने की तैयारी में है तो ये खबर आपके लिए बेहद काम है क्योंकि गुजरात गैस ने दाम बढ़ा दिए है. पीएनजी के दाम 1.5 रुपये प्रति एससीएम तक बढ़ा दिए है. अब कीमतें बढ़कर 49.5 रुपये प्रति एससीएम हो गई है. वहीं, गुजरात सरकार ने कंपनी के मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव किया है. गुजरात सरकार ने कंपनी के नए चेयरमैन को नियुक्त किया है. बुधवार को कंपनी का शेयर आधा फीसदी गिरकर 503 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
गुजरात गैस में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 60.89 फीसदी है. बीती 5 तिमाही से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है.
एफआईआई यानी विदेशी संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी कम हुई है. 5 तिमाही में ये 7.72 फीसदी से गिरकर 5.17 फीसदी पर आ गई है. हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बीती 5 तिमाही में शेयरों में जमकर खरीदारी की है. उनकी हिस्सेदारी 8 फीसदी से बढ़कर 19.56 फीसदी हो गई है.
आगे के शेयरों की जानकारी आपको वीडियो में मिलेगी...फटाफट जान लीजिए
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदारी नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें।)