आज किन शेयरों पर होगी नजर-
Adani Wilmar: दिसंबर तिमाही में कंपनी को बिक्री सिंगल डिजिट में बढ़ने की उम्मीद है. मजबूत फेस्टिव सीजन और घर से बाहरी खर्च बढ़ने की वजह से कंपनी को फायदा मिला है. कंपनी ने कहा स्टैंडअलोन बिक्री वॉल्यूम 18-19% तक बढ़ सकता है. तीसरी तिमाही में खाने के तेल में स्थिरता दूसरी तिमाही के मुकाबले कम रही थी.
Adani Ports: इजराइल की Gadon Group के साथ मिलकर कंपनी ने उत्तरी इजराइल में हाफिया पोर्ट की खरीदारी को 1.15 अरब डॉलर में पूरा कर लिया है. हाफिया पोर्ट इजराइल के प्रमुख पोर्ट में से एक है.
Uttam Sugar Mills: बरकतपुर डिस्टिलरी की क्षमता 150 kl प्रति दिन से बढ़ाकर 250 kl प्रति दिन करने के लिए कंपनी ने 56 करोड़ रुपये के निवेश का प्लान तैयार किया है.
दिसंबर 2023 तक कंपनी इस विस्तार योजना को पूरा कर लेगी. कंपनी ने कहा है क्षमता विस्तार के लिए कुछ हिस्सा आंतरिक रूप से जुटाया जाएगा और कुछ हिस्सा इंटरेस्ट सब्वेंशन स्कीम के तहत लोन लेकर पूरा किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.