भारती एयरटेल ने दो और सर्किल में अपने एंट्री लेवल के टैरिफ प्लान को महंगा कर दिया है. मॉर्गेन स्टेनली के मुताबिक इससे कंपनी की आय में बढ़त दिखेगी
भारती एयरटेल ने अपने टैरिफ प्लान को लेकर बड़ा ऐलान किया है. एयरटेल ने अपने एंट्री लेवल प्लान को महंगा कर दिया है. कंपनी ने ऐलान किया है कि अब उसके शुरुआती प्लान 155 रुपये से शुरू होंगे. कंपनी के इस फैसले को बाजार के एक्सपर्ट्स ने कंपनी की आय को लेकर सकारात्मक कदम माना है. हालांकि एक्सपर्ट्स के मुताबिक अन्य प्रतियोगी के कदम का भी इंतजार है.
कहां बढ़ी हैं दरें
एयरटेल ने जानकारी दी है कि कंपनी ने 2 सर्किल में मिनिमम रिचार्ज प्लान पेश किए हैं. ये प्लान महाराष्ट्र और केरल में पेश किए गए हैं. वहीं कोलकाता, गुजरात और मध्यप्रदेश में प्लान में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. इस कदम के बाद फिलहाल देश के 22 सर्किल में से 19 सर्किल में न्यूनतम प्लान की सीमा बढ़ गई है.
क्या है मॉर्गेन स्टेनली की राय
भारती एयरटेल के इस कदम के बाद मार्गेन स्टेनली ने कहा है कि अनुमान है कि ये प्लान जल्द ही पूरे देश में लागू हो जाएंगे. कंपनी ने एंट्री लेवल के टैरिफ प्लान को बढ़ाने में सबसे पहले कदम उठाया है. ऐसे मे दूसरी कंपनियों के कदमों को देखना जरूरी है. जिन्होने अभी तक प्रतिक्रिया नहीं दी. वहीं एयरटेल के द्वारा दरे बढ़ाने से कंपनी के मोबाइल कारोबार से आय बढ़ने की पूरी उम्मीद है. मॉर्गेन स्टेनली ने भारती एयरटेल को ओवरवेट की रेटिंग दी और 860 का लक्ष्य दिया है. स्टॉक फिलहाल 780 के स्तर पर है.