BPCL Share price : देश की बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी बीपीसीएल का शेयर शुक्रवार को 351 रुपये के भाव पर बंद हुआ. एक हफ्ते में शेयर 8 फीसदी, तीन महीने में 3 फीसदी बढ़ा है.
शनिवार की सुबह देश की बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी बीपीसीएल ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि NCDs के जरिए 935.61 करोड़ रुपये जुटा लिए है. कंपनी का कहना है कि 93,561 डिबेंचर्स जारी कर दिए है. इन पर 7.58% फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलेगा. अगर कंपनी ब्याज भुगतान डिफॉल्ट करती है तो 2 फीसदी ज्यादा ब्याज देगी.
आपको बता दें कि एनसीडी यानि नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर वो डिबेंचर होते हैं जिन्हें शेयर या इक्विटी में बदला नहीं जा सकता.वहीं डिबेंचर एक लंबी अवधि का फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट होता है जिसके जरिए कंपनियां पैसा जुटाती है.
कंपनियां इस पर निवेशकों को एक तय ब्याज देती हैं. एनसीडी पर मिलने वाला ब्याज कंपनियों के आधार पर अलग अलग होता है.
अगर आप कम जोखिम लेना चाहते हैं तो सिक्योर्ड NCD में निवेश कर सकते हैं. NCD में निवेश से पहले आपको ये जांच लेना चाहिए कि कंपनी कितना ब्याज दर आपको ऑफर कर रही है. निवेश से पहले ये भी जांच करें कि पैसा किस लिए कंपनी पैसा जुटा रही है.
आमदनी और मुनाफे पर रहा दबाव
कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 31 दिसंबर 2022 को खत्म हुई तिमाही में पिछले साल के मुकाबले 36.7 फीसदी की गिरावट के साथ 1747 करोड़ रुपये के स्तर पर रहा. एक साल पहले कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 2758 करोड़ रुपये था.
वहीं स्टैंडअलोन आधार पर मुनाफा 2830 करोड़ रुपये से घटकर 1,959.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी की आय 1.17 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.33 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर रही.
कंपनी को सितंबर तिमाही में 304 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. हालांकि दिसंबर तिमाही में कंपनी मुनाफे में आ गई है. तिमाही दर तिमाही आधार पर एबिटडा 1,433 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,233.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. एबिटडा मार्जिन 1.3% से बढ़कर 3.6% पर पहुंच गया है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
First Published: IST