IGL Share Target Price : कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिये हैं. पिछले साल दिसंबर तिमाही के मुकाबले कंपनी का मुनाफा इस बार करीब 11% तक घटा है. आज 4 बड़े ब्रोकरेज फर्म्स ने इस शेयर पर रिपोर्ट जारी की है.
दिल्ली-एनसीआर समेत कई शहरों में CNG और PNG की सेवा देने वाली गैस डिस्ट्रीब्युशन कंपनी IGL के नतीजों के बाद आज 3 ब्रोकरेज फर्म्स Morgan Stanley, Macquaries और Jefferies ने रिपोर्ट जारी की है. कंपनी के नतीजों की बात करें तो अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 11% घटकर 334.06 करोड़ रुपये रहा है. पिछले साल सामान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 374.76 करोड़ रुपये रहा था.
नेचुरल गैस की खरीद पर कंपनी की खर्च बढ़ गई है. तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 4,089.03 करोड़ रुपये रही है. पिछले साल की सामान तिमाही में ये आंकड़ा करीब 2,438.48 करोड़ रुपये रहा. कुल बिक्री वॉल्यूम की बात करें तो ये 6% बढ़कर 81.1 लाख क्युबिक मीटर प्रति दिन रहा. CNG की बिक्री वॉल्यूम 8% और PNG की बिक्री वॉल्यूम 1% बढ़ी है. ग्रॉस मार्जिन की बात करें तो साल-दर-साल आधार पर इसमं 4.5% और तिमाही-दर-तिमाही आधार पर इसमें 11% बढ़ोतरी हुई है.
IGL पर Morgan Stanley
राय: ओवरवेट