होमशेयर बाजारइन स्टॉक्स में ब्रोकरेज हाउस ने घटा दिए टार्गेट, क्या आपने किया है निवेश ?

इन स्टॉक्स में ब्रोकरेज हाउस ने घटा दिए टार्गेट, क्या आपने किया है निवेश ?

इन स्टॉक्स में ब्रोकरेज हाउस ने घटा दिए टार्गेट, क्या आपने किया है निवेश ?
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMJan 27, 2023 7:13:41 AM IST (Published)

नतीजों के जारी होने के बाद ब्रोकरेज हाउस स्टॉक की फिर से समीक्षा करते हैं और उसी के अनुसार लक्ष्यों में बदलाव करते हैं. इन स्टॉक के रिव्यू के बाद लक्ष्य में बदला किए गए हैं

आम तौर पर बाजार के एक्सपर्ट्स निवेश के लिए लंबी अवधि की सलाह देते हैं. और अधिकांश निवेशक इन सलाहों के आधार पर ही स्टॉक्स में निवेश करते हैं.  हालांकि इसके बाद भी कई बार निवेशकों को घाटा हो जाता है. उसकी वजह ये है कि निवेशक पैसा लगाकर अपने निवेश और दी गई सलाह पर नजर नहीं रखते हैं. कई बार ऐसा होता है कि कंपनी की स्थिति बदलने पर ब्रोकरेज हाउस अपने लक्ष्य घटा देते हैं या नई सलाह जारी कर देते हैं लेकिन निवेशक इसके अनुसार अपने निवेश की समीक्षा नहीं करते हैं जिससे वो नुकसान उठा लेते हैं. आज हम आपको ऐसे 5 स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं जिसको लेकर ब्रोकरेज हाउस ने अपने लक्ष्य घटा दिए हैं

अगर आपका भी इसमें निवेश हो तो आप भी समीक्षा कर सकते हैं और उसी के अनुसार अपने निवेश से जुड़े फैसले ले सकते हैं.
इन स्टॉक्स के लिए घटे टार्गेट
नोमुरा ने कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (CONCOR) में निवेश की सलाह दी है लेकिन अपना लक्ष्य घटा कर 838 कर दिया है. वहीं मार्गेन स्टेनली ने यस बैंक के लिए अपने लक्ष्य को 20 से घटाकर 17.5 कर दिया है. वहीं LTIMindtree के लिए जैफरीज ने अपना लक्ष्य घटाकर 3710 कर दिया है. ब्रोकरेज बर्नस्टेन ने Gland Pharma के लिए लक्ष्य घटा कर 2036 कर दिया है. वहीं नोमुरा ने एसबीआई कार्ड्स के लिए लक्ष्य घटा कर 1030 कर दिया लेकिन खरीद की सलाह बनाई हुई है.
arrow down