प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट ने रीन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड की शेयर बाजार में लिस्टिंग को मंजूरी दे दी है.
मिनी रत्न सरकारी कंपनी आईआरईडीए का आईपीओ आएगा. आज कैबिनेट की बैठक में इसके लिए मंजूरी दी गई है. कैबिनेट कमेट ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स के द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट ने रीन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड की शेयर बाजार में लिस्टिंग को मंजूरी दे दी है.
क्या है कैबिनेट का फैसला
फैसले के मुताबिक लिस्टिंग के जरिए सरकार की कुछ हिस्सेदारी की बिक्री की जाएगी इसके साथ ही नए शेयर भी जारी किए जाएंगे. डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट यानि दीपम लिस्टिंग प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा. इससे पहले साल 2017 भी आईपीओ को मंजूरी दी गई थी जिसमें 13.9 करोड़ नए शेयर जारी किए जाने थे. आज जारी बयान में कहा गया है कि कैबिनेट की आज की मंजूरी पिछले फैसले की जगह लेगी. सरकार के मुताबिक मार्च 2022 में सरकार के द्वारा 1500 करोड़ रुपये के कैपिटल इंफ्यूजन के बाद हुए कैपिटल स्ट्रक्चर में बदलाव के बाद आज की मंजूरी आवश्यक हो गई थी.
बयान मे कहा गया कि इस कदम से एक तरफ सरकार के निवेश की बेहतर वैल्यू हासिल करने में मदद मिलेगी वहीं दूसरी तरफ इससे आम लोगों को मौका मिलेगा कि वो इसकी हिस्सेदारी हासिल कर सकें और इसका फायदा हासिल कर सकें. इसके साथ ही इश्यू की मदद से कंपनी बिना सरकार की सहायता लिए अपने फ्यूचर प्लान के लिए जरूरी रकम जुटा सकेगी.
क्या करती है आईआरईडीए
आईआरईडीए सरकार की पूर्ण स्वामित्व वाली मिनी रत्न कंपनी है. ये रीन्यूएबल एनर्जी और एनर्जी एफिशिएंसी प्रोजेक्ट को फाइनेंस करती है. रिजर्व बैंक के तहत कंपनी एक एनबीएफसी के रूप में रजिस्टर है.
First Published: IST