मिड-कैप फर्टिलाइजर कंपनी चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (Chambal Fertilisers and Chemicals) ने अपनी जनवरी-मार्च तिमाही 2023 के नतीजे जारी कर दिए हैं.
मिड-कैप फर्टिलाइजर कंपनी चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (Chambal Fertilisers and Chemicals) ने अपनी जनवरी-मार्च तिमाही 2023 के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस दौरान कंपनी ने अपने मुनाफे में साल दर साल गिरावट दर्ज की है लेकिन कंपनी की आय में बढ़ोतरी देखी है. इस दौरान कंपनी का मुनाफा 94.1 करोड़ रुपये रह गया है, जो एक साल पहले 243.6 करोड़ रुपये था.
कंपनी की आय की बात करें तो यह चौथी तिमाही में 3,598.7 करोड़ रुपये हो गई है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 3,307.4 करोड़ रुपये थी. जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का EBITDA साल दर साल 361.4 करोड़ रुपये से घटकर 111.4 करोड़ रुपये हो गया है. EBITDA मार्जिन की बात करें तो 10.9 फीसदी से घटकर 3.1 फीसदी हो गया है.
डिविडेंड का एलान
26 मई 2023 को हुई बैठक में कंपनी के बोर्ड ने 3 रुपये (यानी 30%) प्रति इक्विटी शेयर का एलान किया है. चंबल फर्टिलाइजर्स ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, कंपनी अगली एनुअल जनरल मीटिंग के समापन के बाद निर्धारित समय के भीतर अंतिम डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा. नतीजों से पहले कंपनी के शेयर में हल्की तेजी दिखाई दी, जो 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 286.15 रुपये पर बंद हुआ.