Colgate Q3 Results : अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 1,291 करोड़ रुपये पर पहुंची है. तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा घटकर 243 करोड़ रुपये ही रही है. कंपनी की मार्जिन में भी गिरावट देखने को मिली है.
Colgate-Palmolive ने आज अक्टूबर-दिसंबर तिमाही ने नतीजे जारी कर दिए हैं. सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 3.6% घटकर 252 करोड़ रुपये से घटकर 243 करोड़ रुपये पर रही है. जबकि, दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय 1,280 करोड़ रुपये से करीब 1% बढ़कर 1,291 करोड़ रुपये पर है.
Colgate-Palmolive का कामकाजी मुनाफा
तीसरी तिमाही में कंपनी का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 381 करोड़ रुपये से करीब 4.8% घटकर 361 करोड़ रुपये रहा है. जबकि, मार्जिन में गिरावट देखने को मिली है. तीसरी तिमाही में कंपनी की मार्जिन पिछले साल की सामान तिमाही में 29.8% से घटकर 28% पर रही है.
दिसंबर तिमाही में कैसी रही बिक्री
दिसंबर तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री में 0.8% का इजाफा हुआ है, जबकि चालू कारोबारी साल के पहले 9 महीनों में 1.9% का इजाफा हुआ है. कंपनी ने तीसरी तिमाही में कुल 1,281.2 करोड़ रुपये की बिक्री की है. घरेलू बिक्री में इस दौरान 2.3% का इजाफा किया है.
कंपनी ने क्या कहा ?
नतीजों पर Colgate-Palmolive (India) के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रभा नरसिम्हन ने कहा, "कंपनी भारत में ओरल केयर कारोबार पर रणनीतिक रूप से फोकस कर रही है. कंपनी ने डेन्टिस्टों के लिए खास तौर से ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म लॉन्च किया है." आउटलुक को लेकर उन्होंने कहा कि कंपनी सतर्कतापूर्वक आशावादी हैं. कंपनी आगे मार्जिन में सुधार पर खास ध्यान देगी.
शेयर का प्रदर्शन
नतीजों के ठीक बाद शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 15.15 रुपये यानी 1.02% की गिरावट के साथ 1,475 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार करते नजर आया. इंट्रा-डे कारोबार में शेयर ने 1,496 रुपये का ऊपरी स्तर और 1,466.15 करोड़ रुपये के निचले स्तर पर रहा.
First Published: IST