यूरोपियन शेयर बाजारों में बैंकिंग स्टॉक्स में इतनी तेज गिरावट देखने को मिली है कि बाजार में कुछ समय के लिए ट्रेड को ही रोकना पड़ गया, यूरोपियन बाजार आज 3 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं
शेयर बाजारों से लेकर कच्चे तेल की कीमतों में आज तेज गिरावट देखने को मिल रही है और इन सभी कमजोरियों का सीधा कनेक्शन क्रेडिट सुइस से है. दरअसल बैंक को लेकर आई एक खबर ने निवेशकों को डरा दिया है. बाजार पहले से ही अमेरिकी बैंकिग क्राइसिस से डरा हुआ है नई खबर के साथ बैंकिंग सेक्टर को लेकर चिंताएं और बढ़ गई हैं.
क्या है दुनिया भर के शेयर बाजारों के संकेत
यूरोपियन शेयर बाजारों में बैंकिंग स्टॉक्स में इतनी तेज गिरावट देखने को मिल रही है कि बाजार में कुछ समय के लिए ट्रेड को ही रोकना पड़ गया है. बैकिंग इंडेक्स 8.5 फीसदी टूटा है जो कि इसकी 3 साल की सबसे बड़ी गिरावट है. वहीं क्रेडिट सुइस 28 फीसदी टूट चुका है. बैंकिंग स्टॉक्स में गिरावट का असर पूरे बाजार पर पड़ा है. यूरोपनेक्स्ट 100 में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही है. वहीं इंग्लैंड, फ्रांस और जर्मनी के बाजार भी 3 फीसदी से ज्यादा टूट चुके हैं. वहीं स्विट्जरलैंड के बाजार में 2 फीसदी से ज्यादा का नुकसान है. दूसरी तरफ अमेरिकी बाजारों में भी एक फीसदी से ज्यादा की शुरुआती गिरावट देखने को मिली है. कच्चे तेल भी आज गिरावट के साथ 14 महीने के निचले स्तर तक पहुंचा है.
क्या है गिरावट का क्रेडिट सुइस से कनेक्शन