What is FCCBs in Hindi : फॉरेन करेंसी कन्वर्टेबल बॉन्ड ऐसे बॉन्ड होते हैं जो घरेलू करेंसी में जारी न होकर विदेशी करेंसी में जारी होते हैं यानी FCCB किसी कंपनी का दूसरे देश की करेंसी में रकम जुटाने का तरीका है.
GMR एयरपोर्ट्स ने FCCBs (Foreign Currency Convertible Bonds) यानी फॉरेन करेंसी कन्वर्टेबल बॉन्ड के जरिए रकम जुटाने की योजना बनाई हैं. कंपनी करीब 2900 करोड़ रुपये जुटाएगी. आपको बता दें कि FCCBs
फॉरेन करेंसी कन्वर्टेबल बॉन्ड ऐसे बॉन्ड होते हैं जो घरेलू करेंसी में जारी न होकर विदेशी करेंसी में जारी होते हैं
यानी FCCB किसी कंपनी का दूसरे देश की करेंसी में धन जुटाने का तरीका है. FCCBs डेट और इक्विटी का मिश्रित रूप होता है.यह रेगुलर कूपन की तरह है, हालांकि इससे निवेशक के साथ-साथ कंपनी को भी फ़ायदा होता है.
FCCB से फायदा-
FCCB को निवेशक स्टॉक में बदल सकता है.मतलब अगर निवेशक की इच्छा है तो वह अपने बॉन्ड को वह कंपनी के शेयर में बदल सकता है. निवेशक को उसके पेमेंट की गारंटी दी जाती है और उसका निवेश सुरक्षित है.
शेयर में तेज़ी आने पर उससे FCCB पर मिलने वाले रिटर्न में भी बढ़ोतरी होगी.कंपनियों को कूपन पेमेंट के तहत कम रिटर्न देना पड़ता है इससे कर्ज़ खर्च में कमी आती है, जिससे उन्हें वित्तीय फायदा होता है.
#NewsFlash | GMR Airports to #raise Rs 2,900 crore via Foreign Currency Convertible Bonds pic.twitter.com/aBZLn3ZUSM
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18Live) March 18, 2023
GMR Airports Infrastructure के शेयर पर एक नज़र- गिरते बाजार में भी शेयर तेजी दिखा रहा है. एक हफ्ते में शेयर 8 फीसदी बढ़ा है. एक महीने में 7 फीसदी, एक साल में 12 फीसदी, तीन साल में 160 फीसदी बढ़ा है.