होमशेयर बाजारGujarat Gas Share : पीएनजी गैस की कीमतों में 1.5 रुपये प्रति एससीएम की बढ़ोतरी की, जानिए शेयर पर क्या होगा असर
share market | IST

Gujarat Gas Share : पीएनजी गैस की कीमतों में 1.5 रुपये प्रति एससीएम की बढ़ोतरी की, जानिए शेयर पर क्या होगा असर

Mini

Gujarat gas latest news in Hindi: शेयर बाजार खुलने से गुजरात गैस को लेकर बड़ी खबर आई है.

अगर आपने गुजरात गैस का शेयर खरीदा है या फिर खरीदने की तैयारी में है तो ये खबर आपके लिए बेहद काम है क्योंकि गुजरात गैस ने दाम बढ़ा दिए है. पीएनजी के दाम 1.5 रुपये प्रति एससीएम तक बढ़ा दिए है. अब कीमतें बढ़कर 49.5 रुपये प्रति एससीएम हो गई है. वहीं, गुजरात सरकार ने कंपनी के मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव किया है. गुजरात सरकार ने कंपनी के नए चेयरमैन को नियुक्त किया है. बुधवार को कंपनी का शेयर आधा फीसदी गिरकर 503 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

गुजरात सरकार ने किया गुजरात गैस के मैनेजमेंट में बदलाव- 
गुजरात सरकार ने राज कुमार को कंपनी का नया चेयरमैन नियुक्त किया है. बुधवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद ये खबर आई.
किसकी कितनी हिस्सेदारी- कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 60.89 फीसदी है. बीती 5 तिमाही से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है.
एफआईआई यानी विदेशी संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी कम हुई है. 5 तिमाही में ये 7.72 फीसदी से गिरकर 5.17 फीसदी पर आ गई है. हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बीती 5 तिमाही में शेयरों में जमकर खरीदारी की है. उनकी हिस्सेदारी 8 फीसदी से बढ़कर 19.56 फीसदी हो गई है.
अब आगे क्या? बीते 30 दिन में शेयर पर तीन ब्रोकरेज हाउस ने रिपोर्ट जारी की है. एमके ग्लोबल ने शेयर पर 520 रुपये का लक्ष्य तय किया है. प्रभुदास लीलाधर ने 530 रुपये और मोतीलाल ओसवल की रिपोर्ट में 679 रुपये के लक्ष्य तय किए गए है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदारी नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें।)
next story
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng