होमशेयर बाजारHDFC Bank-HDFC Share: क्यों दिख रही है शेयरों में गिरावट, अब क्या खरीदारी करनी चाहिए?
share market | IST

HDFC Bank-HDFC Share: क्यों दिख रही है शेयरों में गिरावट, अब क्या खरीदारी करनी चाहिए?

Mini

HDFC Bank Share: एक हफ्ते में शेयर 4 फीसदी, एक महीने में शेयर 6 फीसदी टूटा है. वहीं, HDFC के शेयर में यहीं दिखा रहा है. एक हफ्ते में शेयर 5 फीसदी टूटा है. एक महीने में शेयर 7 फीसदी लुढ़का है.

HDFC Bank Share: एक हफ्ते में शेयर 4 फीसदी, एक महीने में शेयर 6 फीसदी टूटा है. वहीं, HDFC के शेयर में यहीं दिखा रहा है. एक हफ्ते में शेयर 5 फीसदी टूटा है. एक महीने में शेयर 7 फीसदी लुढ़का है. हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि एक निवेशक के लिए ये बेस्ट टाइम है HDFC Bank के शेयरों को खरीदने का. क्योंकि तिमाही नतीजे अच्छे रहे है. कंपनी के एनपीए गिर रहे है.

क्यों गिर रहे हैं शेयर-
AUM कैपिटल के रिसर्च हेड राजेश अग्रवाल ने बताया कि मर्जर के लिए कैंडिंडेट है. उन्होंने बताया कि जिन भी कंपनियों को लेकर कॉर्पोरेट एक्शन होता है. उनमें इस तरह का दबाव देखने को मिलता है.
बीते कुछ महीनों में आईनॉक्स और पीवीआर का मर्जर चल रहा था. जो कि अब हो गया है. वहीं, दूसरी ओर टाटा कंज्यूमर-टाटा कॉफी और तीसरा एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक का मर्जर होने जा रहा है. इन सभी के शेयरों में दबाव दिखा है. जबकि, तिमाही नतीजे ठीक रहे हैं.
ऐसे में अगर किसी निवेशक को लंबी अवधी के लिए शेयर खरीदना है तो ये सही समय है. एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक में पैसा लगाया जा सकता है.
कब तक होगा HDFC और HDFC बैंक का मर्जर-HDFC के चेयरमैन दीपक पारिख ने एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के मर्जर को लेकर अहम बातों की जानकारी हाल में दी थी. उन्होंने बताया था कि मर्जर में अभी 5-6 महीने का समय लग सकता है इस हिसाब से अगले साल जुलाई-सितंबर में मर्जर होने की उम्मीद है. हालांकि, एचडीएफसी शेयरधारकों ने मर्जर को मंजूरी दे दी है.
भारतीय कॉर्पोरेट इतिहास में $40 बिलियन से अधिक की कंपनी बन जाएगी.एचडीएफसी के 3,500 से अधिक कर्मचारी बैंक के 1.61 लाख कर्मचारियों में शामिल होंगे, और एचडीएफसी की लगभग सभी 508 शाखाओं का भी विलय हो जाएगा.
next story
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng