HDFC share price latest news in Hindi : देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी NCDs ( Non Convertible Debentures) के जरिए HDFC 57000 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है.
कंपनी की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि 57,000 करोड़ रुपये तक के NCDs इश्यू को मंजूरी मिल गई है.अलग-अलग चरणों में 57,000 करोड़ रुपये तक के NCDs जारी करने को बोर्ड मंजूरी मिली है. एनबीएफसी इन एनसीडी को 30 जून, 2022 को अपनी 45वीं वार्षिक आम बैठक में कंपनी के शेयरधारकों द्वारा दी गई मंजूरी के अनुसार जारी करेगी. इसके अलावा, एचडीएफसी बोर्ड ने BORROWING लिमिट 6 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर 6.5 लाख करोड़ रुपये कर दी है.
एनसीडी यानि नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर वो डिबेंचर होते हैं जिन्हें शेयर या इक्विटी में बदला नहीं जा सकता. वहीं डिबेंचर एक लंबी अवधि का फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट होता है जिसके जरिए कंपनियां पैसा जुटाती है.
कंपनियां इस पर निवेशकों को एक तय ब्याज देती हैं. एनसीडी पर मिलने वाला ब्याज कंपनियों के आधार पर अलग अलग होता है.निवेशकों को सबसे पहले चेक करना होता है कि NCD सिक्योर्ड है या अनसिक्योर्ड है. अगर आप कम जोखिम लेना चाहते हैं तो सिक्योर्ड NCD में निवेश कर सकते हैं.