होमशेयर बाजारRoyal Enfield बनाने वाली इस कंपनी के शेयर पर आया बड़ा अपडेट, फटाफट जानें कितनी तेजी की उम्मीद

Royal Enfield बनाने वाली इस कंपनी के शेयर पर आया बड़ा अपडेट, फटाफट जानें कितनी तेजी की उम्मीद

Royal Enfield बनाने वाली इस कंपनी के शेयर पर आया बड़ा अपडेट, फटाफट जानें कितनी तेजी की उम्मीद
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMFeb 15, 2023 12:27:27 PM IST (Updated)

Eicher Motors Share Today : अक्टूबर - दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद आज 5 ब्रोकरेज - Morgan Stanley, Nomura, Jefferies, Citi और CLSA ने रिपोर्ट जारी की है.

Eicher Motors Latest Update : Eicher Motors ने मंगलवार को तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए थे. 5 बड़े ब्रोकरेज फर्म्स ने इस शेयर पर रिपोर्ट जारी की है. इससे पहले नतीजों की बात करें तो कंपनी का मुनाफा 62% और आय 29% तक बढ़ी है. कंपनी ने जानकारी दी कि दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 741 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गया है. पिछले साल की इसी तिमाही में मुनाफा 456 करोड़ रुपए के स्तर पर था. वहीं, कारोबार से आय पिछले साल के मुकाबले 29% बढ़कर 3721 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गई है. पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2880 करोड़ रुपए के स्तर पर था.

आज आयशर मोटर्स के शेयर पर Morgan Stanley, Nomura, Jefferies, Citi और CLSA ने रिपोर्ट जारी की है. आगे जानते हैं कि इस शेयर पर इन ब्रोकरेज की राय और कमेंट्री क्या है.
Eicher Motors पर Morgan Stanley
राय: इक्वलवेट
arrow down