By HINDICNBCTV18.COMJan 25, 2023 10:22:15 AM IST (Published)
Hot Stocks : ब्रोकरेज फर्म्स ने कंपनियों के नतीजों के बाद आज कई शेयरों पर रिपोर्ट जारी की है. ये शेयर Colgate, SBI Cards, PNB Housing Finance, Pidilite Industries, HDFC AMC और CONCOR के शेयर हैं.
आज ब्रोकरेज फर्म्स ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही नतीजों के आधार पर कई शेयरों में खरीदारी की राय दी है. Colgate को लेकर CLSA का कहना है कि वॉल्यूम घटा है और मार्जिन घटने से कंपनी के नतीजों पर असर पड़ा. वहीं, SBI Cards को लेकर ऊंचे खर्च और ओपेक्स की वजह से कंपनी के मुनाफे पर असर पड़ा और नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. ब्रोकरेज ने इसके अलावा PNB Housing Finance, Pidilite Industries, HDFC AMC और CONCOR पर नतीजों के बाद नोट जारी किया है.
Colgate पर CLSA
राय: अंडरपरफॉर्म
लक्ष्य: ₹1,525/शेयर
वॉल्यूम में 2-3% की गिरावट, मार्जिन कम होने से नतीजे अनुमान से कमजोर रहे
वॉल्यूम घटने के साथ ही घरेलू कारोबार में बढ़ोतरी दिखी
ऊंचे A&P खर्च से मार्जिन पर दबाव, नतीजे कमजोर रहे
स्थिर मार्केट शेयर आरामदायक स्थिति में
लेकिन कैटेगरी वॉल्यूम घटन चिंता का विषयColgate पर Nomura
राय: न्यूट्रल
लक्ष्य: ₹1,550/शेयर
एनेमिक ग्रोथ, नई रणीनीतियों को बेहतर ढंग से लागू करना अहम होगा
तीसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे, वॉल्यूम घटा
कंपनी के 4-पिलर ग्रोथ रणनीति के लिए ऊंचे निवेश और प्लान को सही से लागू करना अहमSBI Cards पर Nomura
राय: खरीदारी
लक्ष्य: ₹1,030/शेयर
ऊंचे क्रेडिट खर्च और ओपेक्स की वजह से मुनाफा अनुमान से कमजोर
मार्जिन घटन कुछ समय के लिए है
FY23/24 EPS में 1.4% की कटौतीSBI Cards पर CLSA
राय: अंडरपरफॉर्म
लक्ष्य: ₹750/शेयर
रेटिंग के बिक्री से बढ़ाकर अंडरपरफॉर्म किया
मुनाफा अनुमान से कमजोर, सभी मापदंड पर 2-5% की कमजोरी
NIM 11.6% के साथ कई तिमाहियों में निचले स्तर पर
पिछली तीन तिमाहियों में कॉस्ट ऑफ फंड्स पर निवेशकों का ध्यान रहाPNB Housing Finance पर Morgan Stanley
राय: ओवरवेट
लक्ष्य: ₹700/शेयर
लोन जारी और लोन स्प्रेड बढ़ने की वजह से मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा
ऊंचे प्रोविजन और वन-टाइम में कमजोरी का असर कम दिखा
स्टेज 3 रेश्यो तिमाही दर तिमाही आधार पर घटा, राइट-ऑफ और रिकवरी का फायदा
मैनेजमेंट ने बेहतर लोन ग्रोथ, मुनाफा और एसेट क्वॉलिटी को लेकर बेहतर गाइडेंस दिया
FY23 के लिए EPS अनुमान 10% बढ़ाया, FY24-25 के लिए 1-1% बढ़ायाHDFC AMC पर Morgan Stanley
राय: इक्वलवेट
लक्ष्य: ₹2,100/शेयर
मुनाफा मोटे तौर पर अनुमान के मुताबिक रहा
कड़ा कंपिटीशन, आय यील्ड प्रोग्रेशन पर खास नजर होगीCONCOR पर Nomura
राय: खरीदारी
लक्ष्य: ₹838/शेयर
कोर EXIM सेगमेंट में चुनौतियां बरकरार
रणनीतिक रूप से विनिवेश के बाद स्टॉक में री-रेटिंग संभव
मुंद्रा पोर्ट पर EXIM को लेकर मार्केट शेयर घटना चिंताजनक
FY24/25 EXIM हैंडलिंग वॉल्यूम 8%/14% की कटौती की
मार्केट शेयर घटने के वजह से बड़ा असर दिखा
WDFC को पोर्ट से लिंक होने में देरी से EPS में 5%/10% की कटौतीPidilite पर Macquarie
राय: अंडरपरफॉर्म
लक्ष्य: ₹2,200/शेयर
तीसरी तिमाही में बिक्री में कमजोरी, ऊंचे इन्वेंटरी खर्च का असर
EBITDA अनुमान से कमजोर
तिमाही आधार पर 3 साल का बिक्री CAGR सामान्य
ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी डिमांड में कमजोरी दिख रही
इनपुट खर्च घटने को लेकर कंपनी आशावादी
कंस्ट्र्क्शन गतिविधियां बढ़ने का भी फायदा मिलेगा
कैपेक्स और ग्रामीण भारत पर सरकार के फोकस को लेकर कंपनी आशावादीडिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.