Hot Stocks Today: आज ब्रोकरेज फर्म्स ने 8 शेयरों पर रिपोर्ट जारी की है. ब्रोकरेज फर्म्स ने ये रिपोर्ट कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद जारी किया है. ये शेयर NTPC, DLF, Vedanta, HDFC AMC और Bajaj Finance के शेयर हैं.
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद आज ब्रोकरेज फर्म्स ने कई कंपनियों पर रिपोर्ट जारी की है. Morgan Stanley ने नतीजों के बाद तीन कंपनियों पर रिपोर्ट जारी की है. इसके अलावा Citi और CLSA ने भी कुछ कंपनियों पर रिपोर्ट जारी की है. Citi ने Vedanta और NTPC पर रिपोर्ट जारी की है. जबकि, CLSA ने NTPC, DLF और UltraTech Cement पर रिपोर्ट जारी की है. आगे जानते हैं इनके डिटेल्स के बारे में.
Vedanta पर Citi
राय: न्यूट्रल
लक्ष्य: ₹335/शेयर