Hot Stocks : तीमाही नतीजों के बाद आज बड़े ब्रोकरेज फर्म्स ने 5 शेयरों पर रिपोर्ट जारी किया है. ये शेयर United Spirits, IPCA Labs, Dr Reddy's Labs, Apollo Hospitals और KFin Technology के हैं.
अक्टूबर से दिसंबर 2022 तिमाही के लिए जारी नतीजों और दूसरे अपडेट्स के आधार पर ब्रोकरेज फर्म्स ने 5 शेयर पर रिपोर्ट जारी किया है. ये शेयर United Spirits, IPCA Labs, Dr Reddy's Labs, Apollo Hospitals और KFin Technology के हैं. अपोलो हॉस्पिटल्स के बड़े कैपेक्स और डिजिटल प्लैटफॉर्म डेवलप करने को लेकर ब्रोकरेज बुलिश नजर आ रहे हैं. वहीं, United Spirits और IPCA Labs पर ब्रोकरेज का नजरिया अंडरपरफॉर्म का है. आगे जानते हैं कि इन 5 शेयरों पर ब्रोकरेज की कमेंट्री क्या है और वो इनके के लिए कितना बड़ा टारगेट देखते हैं.
United Spirits पर Macquarie
राय: अंडरपरफॉर्म
लक्ष्य: ₹650/शेयर