होमशेयर बाजारIDFC First Bank: IDFC Fin Holding को जारी करेगी करीब 38 करोड़ शेयर

IDFC First Bank: IDFC Fin Holding को जारी करेगी करीब 38 करोड़ शेयर

IDFC First Bank: IDFC Fin Holding को जारी करेगी करीब 38 करोड़ शेयर
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 23, 2023 5:36:54 PM IST (Published)

प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट के बाद आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में आईडीएफसी फाइनेंशियल होल्डिंग की हिस्सेदारी बढ़कर 39.99 प्रतिशत हो जाएगी

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में आईडीएफसी फाइनेंशियल होल्डिंग अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने जा रही है. बैंक ने आज जानकारी दी है कि वो आईडीएफसी फाइनेंशियल होल्डिंग को करीब 38 करोड़ शेयर जारी करेगी. आईडीएफसी फाइनेंशियल होल्डिंग आईडीएफसी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी है.

बैंक के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वो आईडीएफसी फाइनेंशियल होल्डिंग को 58.18 प्रति शेयर के हिसाब से 37.75 करोड़ शेयर जारी करेगा. प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट के बाद आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में आईडीएफसी फाइनेंशियल होल्डिंग की हिस्सेदारी बढ़कर 39.99 प्रतिशत हो जाएगी
arrow down